ETV Bharat / city

BJP Working Committee meeting kullu: मंडी में होने वाली महारैली के लिए तैयार रहें बीजेपी कार्यकर्ता: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर

हिमाचल प्रदेश सरकार के 4 साल पूरा होने के उपलक्ष्य में 27 दिसंबर को मंडी में महारैली का आयोजन किया जा रहा है. वहीं, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कुल्लू जिला भाजपा मंडल की बैठक (BJP Mandal meeting in kullu) की भी समीक्षा की तो वहीं, उन्होंने आगामी कार्यक्रमों को लेकर भी पार्टी के पदाधिकारियों को निर्देश दिए. जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर के देव सदन में जिला कुल्लू भाजपा कार्यसमिति की बैठक आयोजित की गई.

BJP Working Committee meeting kullu
फोटो.
author img

By

Published : Dec 22, 2021, 3:01 PM IST

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश सरकार के 4 साल पूरा होने के उपलक्ष्य में 27 दिसंबर को मंडी में महारैली का आयोजन किया जा रहा है. इसके लिए जगह-जगह बीजेपी मंडलों की बैठकें भी आयोजित की जा रही है तो वहीं, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी खुद इन बैठकों में कार्यक्रम की समीक्षा कर रहे हैं.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कुल्लू जिला भाजपा मंडल की बैठक (BJP Mandal meeting in kullu) की भी समीक्षा की तो वहीं, उन्होंने आगामी कार्यक्रमों को लेकर भी पार्टी के पदाधिकारियों को निर्देश दिए. जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर के देव सदन में जिला कुल्लू भाजपा कार्यसमिति की बैठक (BJP Working Committee meeting kullu) आयोजित की गई. इस बैठक में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने (CM Jairam Thakur in Kullu) शिरकत की और पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. जिला कुल्लू के 4 विधानसभा क्षेत्रों से भी पार्टी पदाधिकारियों को निर्देश दिए गए कि वह अधिक से अधिक संख्या में कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम में पहुंचाएं.

आनी विधानसभा को 3 हजार व मनाली, कुल्लू, बंजार विधानसभा से 4-4 हजार कार्यकर्ताओं को मंडी पहुंचाने का लक्ष्य भी दिया गया. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आए थे और उसके बाद भी समय-समय पर हिमाचल प्रदेश को उनका आशीर्वाद मिला है.

वीडियो.

हिमाचल प्रदेश सरकार ने विकास के कई नए आयामों को छूते हुए अपने 4 साल का सफल कार्यकाल पूरा किया है. ऐसे में अब मंडी में महारैली का आयोजन किया है. जिला कुल्लू भाजपा के पदाधिकारियों के साथ भी इस बारे में चर्चा की गई है और अधिक से अधिक कार्यकर्ता मंडी की महारैली में भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएंगे. वहीं, शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने भी भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और आगामी कार्यक्रमों के बारे में भी कार्यकर्ताओं के साथ रणनीति तैयार की.

ये भी पढ़ें- कुल्लू में ईट राइट मेले का आयोजन, सीएम जयराम ने किया शुभारंभ

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश सरकार के 4 साल पूरा होने के उपलक्ष्य में 27 दिसंबर को मंडी में महारैली का आयोजन किया जा रहा है. इसके लिए जगह-जगह बीजेपी मंडलों की बैठकें भी आयोजित की जा रही है तो वहीं, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी खुद इन बैठकों में कार्यक्रम की समीक्षा कर रहे हैं.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कुल्लू जिला भाजपा मंडल की बैठक (BJP Mandal meeting in kullu) की भी समीक्षा की तो वहीं, उन्होंने आगामी कार्यक्रमों को लेकर भी पार्टी के पदाधिकारियों को निर्देश दिए. जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर के देव सदन में जिला कुल्लू भाजपा कार्यसमिति की बैठक (BJP Working Committee meeting kullu) आयोजित की गई. इस बैठक में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने (CM Jairam Thakur in Kullu) शिरकत की और पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. जिला कुल्लू के 4 विधानसभा क्षेत्रों से भी पार्टी पदाधिकारियों को निर्देश दिए गए कि वह अधिक से अधिक संख्या में कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम में पहुंचाएं.

आनी विधानसभा को 3 हजार व मनाली, कुल्लू, बंजार विधानसभा से 4-4 हजार कार्यकर्ताओं को मंडी पहुंचाने का लक्ष्य भी दिया गया. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आए थे और उसके बाद भी समय-समय पर हिमाचल प्रदेश को उनका आशीर्वाद मिला है.

वीडियो.

हिमाचल प्रदेश सरकार ने विकास के कई नए आयामों को छूते हुए अपने 4 साल का सफल कार्यकाल पूरा किया है. ऐसे में अब मंडी में महारैली का आयोजन किया है. जिला कुल्लू भाजपा के पदाधिकारियों के साथ भी इस बारे में चर्चा की गई है और अधिक से अधिक कार्यकर्ता मंडी की महारैली में भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएंगे. वहीं, शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने भी भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और आगामी कार्यक्रमों के बारे में भी कार्यकर्ताओं के साथ रणनीति तैयार की.

ये भी पढ़ें- कुल्लू में ईट राइट मेले का आयोजन, सीएम जयराम ने किया शुभारंभ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.