ETV Bharat / city

कुल्लू विधानसभा से रमेश शर्मा भी ठोक सकते हैं चुनावी ताल, बैठक में कार्यकर्ताओं ने किया इशारा - भाजपा नेता रमेश शर्मा

एचपीएमसी के उपाध्यक्ष राम सिंह (BJP Leader Ramesh Sharma) भी विधानसभा चुनाव को लेकर कुल्लू विधानसभा क्षेत्र से चुनावी ताल ठोक सकते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि शुक्रवार को रमेश शर्मा के निवास स्थान पर बीजेपी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं के द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें कार्यकर्ताओं ने इस ओर इशारा किया कि आगामी विधानसभा चुनाव में रमेश शर्मा भी चुनावी ताल ठोक सकते हैं. वहीं, क्षेत्र में उनकी काफी अच्छी पकड़ है. पढ़ें पूरी खबर...

एपीएमसी के मुख्य सलाहकार रमेश शर्मा
एपीएमसी के मुख्य सलाहकार रमेश शर्मा
author img

By

Published : Sep 30, 2022, 6:09 PM IST

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर जहां कई क्षेत्रों में भाजपा नेता शक्ति प्रदर्शन कर रहे हैं तो वहीं कांग्रेस के नेता भी कार्यकर्ताओं के साथ लगातार बैठकर रणनीति बना रहे हैं. अगर जिला कुल्लू की कुल्लू विधानसभा क्षेत्र की बात करें तो यहां पर पूर्व विधायक महेश्वर लगातार संगठन की बैठकों में कार्यकर्ताओं के साथ आगामी रणनीति तैयार कर रहे हैं. वहीं, एचपीएमसी के उपाध्यक्ष राम सिंह भी गांव-गांव जाकर जनसंपर्क अभियान में जुटे हुए हैं. ऐसे में कुल्लू विधानसभा क्षेत्र से एपीएमसी के मुख्य सलाहकार रमेश शर्मा (BJP Leader Ramesh Sharma) भी चुनावी ताल ठोक सकते हैं.

रमेश शर्मा भाजपा के वरिष्ठ नेता हैं और कुल्लू विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रों की जनता के बीच उनकी पकड़ काफी मजबूत है. शुक्रवार को रमेश शर्मा के निवास स्थान पर बीजेपी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं के द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें कार्यकर्ताओं ने इस ओर इशारा किया कि आगामी विधानसभा चुनाव में रमेश शर्मा भी चुनावी ताल ठोंक सकते हैं. ऐसे में अगर पूर्व विधायक महेश्वर सिंह और प्रदेश बीजेपी उपाध्यक्ष राम सिंह के नाम पर भाजपा संगठन की सहमति नहीं बनती है तो भाजपा रमेश शर्मा के नाम से भी विधानसभा चुनाव में ताल ठोक सकती (BJP Ticket from Kullu assembly constituency) है.

एपीएमसी के मुख्य सलाहकार रमेश शर्मा.

हालांकि अपने घर में हुई बैठक को रमेश शर्मा ने एक आम बैठक बताया. लेकिन सैकड़ों की भीड़ ने यह जता दिया कि कुल्लू विधानसभा क्षेत्र में रमेश शर्मा एक सशक्त नेता हैं. रमेश शर्मा का कहना है कि वह भाजपा के एक सच्चे सिपाही हैं और लंबे समय से संगठन के साथ जुड़े हुए हैं. ऐसे में आने वाले विधानसभा चुनावों (Himachal assembly election 2022) में भाजपा जिस भी प्रत्याशी को अपना उम्मीदवार घोषित करती है, उसका पूरा साथ दिया जाएगा और प्रदेश में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में दोबारा सरकार बनाई जाएगी.

ये भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर कांग्रेस उम्मीदवारों की फर्जी सूची वायरल, साइबर क्राइम में शिकायत करेगी कांग्रेस

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर जहां कई क्षेत्रों में भाजपा नेता शक्ति प्रदर्शन कर रहे हैं तो वहीं कांग्रेस के नेता भी कार्यकर्ताओं के साथ लगातार बैठकर रणनीति बना रहे हैं. अगर जिला कुल्लू की कुल्लू विधानसभा क्षेत्र की बात करें तो यहां पर पूर्व विधायक महेश्वर लगातार संगठन की बैठकों में कार्यकर्ताओं के साथ आगामी रणनीति तैयार कर रहे हैं. वहीं, एचपीएमसी के उपाध्यक्ष राम सिंह भी गांव-गांव जाकर जनसंपर्क अभियान में जुटे हुए हैं. ऐसे में कुल्लू विधानसभा क्षेत्र से एपीएमसी के मुख्य सलाहकार रमेश शर्मा (BJP Leader Ramesh Sharma) भी चुनावी ताल ठोक सकते हैं.

रमेश शर्मा भाजपा के वरिष्ठ नेता हैं और कुल्लू विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रों की जनता के बीच उनकी पकड़ काफी मजबूत है. शुक्रवार को रमेश शर्मा के निवास स्थान पर बीजेपी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं के द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें कार्यकर्ताओं ने इस ओर इशारा किया कि आगामी विधानसभा चुनाव में रमेश शर्मा भी चुनावी ताल ठोंक सकते हैं. ऐसे में अगर पूर्व विधायक महेश्वर सिंह और प्रदेश बीजेपी उपाध्यक्ष राम सिंह के नाम पर भाजपा संगठन की सहमति नहीं बनती है तो भाजपा रमेश शर्मा के नाम से भी विधानसभा चुनाव में ताल ठोक सकती (BJP Ticket from Kullu assembly constituency) है.

एपीएमसी के मुख्य सलाहकार रमेश शर्मा.

हालांकि अपने घर में हुई बैठक को रमेश शर्मा ने एक आम बैठक बताया. लेकिन सैकड़ों की भीड़ ने यह जता दिया कि कुल्लू विधानसभा क्षेत्र में रमेश शर्मा एक सशक्त नेता हैं. रमेश शर्मा का कहना है कि वह भाजपा के एक सच्चे सिपाही हैं और लंबे समय से संगठन के साथ जुड़े हुए हैं. ऐसे में आने वाले विधानसभा चुनावों (Himachal assembly election 2022) में भाजपा जिस भी प्रत्याशी को अपना उम्मीदवार घोषित करती है, उसका पूरा साथ दिया जाएगा और प्रदेश में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में दोबारा सरकार बनाई जाएगी.

ये भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर कांग्रेस उम्मीदवारों की फर्जी सूची वायरल, साइबर क्राइम में शिकायत करेगी कांग्रेस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.