ETV Bharat / city

मनाली से शुरू हुई रोहतांग राइडर्स की बाइक रैली, एसडीएम अश्वनी कुमार ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना - एसडीएम

रोहतांग राइडर्स की तीन दिवसीय पांचवीं बाइक रैली मनाली से जंजैहली के लिए शुरू हो गई है.

बाइक रैली को हरी झंडी दिखाते हुए एसडीएम
author img

By

Published : Apr 14, 2019, 5:03 PM IST

Updated : Apr 14, 2019, 5:11 PM IST

कुल्लू: रोहतांग राइडर्स की तीन दिवसीय पांचवीं बाइक रैली मनाली से जंजैहली के लिए शुरू हो गई है. मनाली के एसडीएम अश्वनी कुमार ने बाइकर्स को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

एसडीएम अश्वनी कुमार ने कहा कि पिछले पांच वर्षों से इस संस्था द्वारा लोगों को सुरक्षित यात्रा, हेलमेट पहनने के महत्व, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, पर्यावण सुरक्षा, पॉलिथीन हटाओ और स्वच्छ भारत जैसे कार्यक्रम से जागरूक किया गया है.

मनाली से शुरू हुई रोहतांग राइडर्स की बाइक रैली

वहीं, संस्था के अध्यक्ष शरब गयालछन ने बताया कि बाइक रैली में मनाली, कुल्लू सहित लाहौल स्पीति के बाइकर्स ने हिस्सा लिया. उन्होंने बताया कि इसमें दिल्ली, धर्मशाला, मंडी, कुल्लू, मनाली से लगभग 100 प्रतिभागियों ने भाग लिया. उन्होंने बताया कि दो दिन जंजैहली की वादियों को देखकर सोमवार को टीम मनाली

कुल्लू: रोहतांग राइडर्स की तीन दिवसीय पांचवीं बाइक रैली मनाली से जंजैहली के लिए शुरू हो गई है. मनाली के एसडीएम अश्वनी कुमार ने बाइकर्स को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

एसडीएम अश्वनी कुमार ने कहा कि पिछले पांच वर्षों से इस संस्था द्वारा लोगों को सुरक्षित यात्रा, हेलमेट पहनने के महत्व, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, पर्यावण सुरक्षा, पॉलिथीन हटाओ और स्वच्छ भारत जैसे कार्यक्रम से जागरूक किया गया है.

मनाली से शुरू हुई रोहतांग राइडर्स की बाइक रैली

वहीं, संस्था के अध्यक्ष शरब गयालछन ने बताया कि बाइक रैली में मनाली, कुल्लू सहित लाहौल स्पीति के बाइकर्स ने हिस्सा लिया. उन्होंने बताया कि इसमें दिल्ली, धर्मशाला, मंडी, कुल्लू, मनाली से लगभग 100 प्रतिभागियों ने भाग लिया. उन्होंने बताया कि दो दिन जंजैहली की वादियों को देखकर सोमवार को टीम मनाली

मनाली से शुरू हुई रोहतांग राइडर्स की बाइक रैली
कुल्लू
रोहतांग राइडर्स की तीन दिवसीय पांचवीं बाइक रैली मनाली से जंजैहली के लिए शुरू हुई। मनाली के एसडीएम अश्वनी कुमार ने बाइकर्स को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने रोहतांग राइडर्स की आधिकारिक टी-शर्ट का भी अनावरण किया। इससे पहले रोहतांग राइडर्स संस्था के अध्यक्ष शरब ग्यालछन ने मुख्यातिथि को स्वागत किया। एसडीएम ने कहा कि गत पांच वर्षों से इस संस्था ने लोगों को सुरक्षित यात्रा, हेलमेट पहनने के महत्व, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, पर्यावण सुरक्षा , पॉलीथीन हटाओ और स्वच्छ भारत जैसे कार्यक्रम से जागरूक किया गया। संस्था के अध्यक्ष शरब ग्यालछन ने बताया कि बाइक रैली में मनाली, कुल्लू सहित लाहुल स्पीति के लोग भी भाग ले रहे हैं। फेमिली राइड में दिल्ली, धर्मशाला, मंडी, तथा कुल्लू मनाली से लगभग 100 प्रतिभागियों के भाग लिया। दो दिन जंजैहली की वादियों को देखकर सोमवार को टीम मनाली पहुंचेगी। सितंबर में उनकी संस्था मनाली से लद्धाख वाया जंसकर, शिकुन ला, बाइकर्स राइड का आयोजन कर रही है। इसमें केरल, गुजरात, दिल्ली, चंडीगढ़, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल के 100 से ज्यादा बाइकर्स भाग लेंगे। उधर संस्था के सदस्य दोरजे ठाकुर, रिगजिन हायरपा ने बताया कि लाहुल स्पीति में साहसिक, सांस्कृतिक एवम प्राकृतिक टूरिस्म को बढ़ावा देने का भरसक प्रयास किया जाएगा।
Last Updated : Apr 14, 2019, 5:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.