कुल्लूः केंद्र सरकार की ओर से पारित किए गए कृषि कानून के विरोध में जहां दिल्ली में किसानों का धरना प्रदर्शन लगातार जारी है. तो वहीं, मंगलवार को किसानों के समर्थन में भारत बंद का भी आयोजन किया गया. ऐसे में भारत बंद के समर्थन में कई जगहों पर व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखे, लेकिन जिला कुल्लू में भारत बंद पर कोई असर नजर नहीं आया.
कुल्लू में भारत बंद का कोई असर नहीं
जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर, सरवरी, अखाड़ा बाजार व भुंतर बाजार में दुकानें सामान्य दिनों की तरह ही खुली रही और लोगों की आवाजाही भी होती रही. वहीं, बस, टैक्सी, ऑटो सेवाएं भी रोजाना की तरह लोगों को अपनी सेवाएं देते रहे. हालांकि बाजार बंद को लेकर लोगों के बीच कई शंकाएं थी.
बाजार पूरी तरह खुले रहे
भारत बंद के दौरान कुल्लू के सभी बाजार पूरी तरह से खुले रहे और लोग रोजमर्रा की खरीदारी में भी व्यस्त दिखे. हालांकि कुल्लू कांग्रेस ने भी भारत बंद का समर्थन किया था और ढालपुर में एक धरना प्रदर्शन के आयोजन की बात कही थी, लेकिन मंगलवार दोपहर तक कोई भी प्रदर्शन नहीं हो पाया, जिसके चलते भारत बंद की मुहिम कुल्लू में सफल नहीं हो पाई.
वहीं, उपमंडल बंजार के सैंज बाजार को व्यापार मंडल के आह्वान के चलते सुबह 9 बजे से लेकर 1 बजे तक बंद रखा गया. इसके बाद व्यापारियों ने अपनी दुकाने खोल दी. वहीं अन्य जगहों पर भी दुकानें रोजाना की तरह ही सामान्य रूप से खुली रही.