कुल्लू: बार एसोसिएशन कुल्लू (Bar Association Kullu) द्वारा जिले में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर शमिल हुए. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने कहा कि समाज में अधिवक्ताओं की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है. अधिवक्ता एक सजग और जागरूक वर्ग है और संविधान की व्याख्या करने में सक्षम है. इसलिए समाज को दिशा प्रदान करने का महत्वपूर्ण योगदान कर सकता है. वह जिले कोर्ट बार एसोसिएशन के एक समारोह में बतौर मुख्यातिथि बोल (Govind Singh Thakur in kullu) रहे थे.
गोविंद ठाकुर ने कहा कि नवोदित वकीलों का भी अनुभवी अधिवक्ता सही मार्गदर्शन करके उन्हें एक योग्य और काबिल वकील बनाने में अपनी भूमिका निभा सकते हैं. उन्होंने अपेक्षा की कि अधिवक्ता वर्ग बहुत से सामाजिक सरोकार के कार्यों को भी बखूबी अंजाम देने में सक्षम (Kullu Bar Association function) हैं. उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन, पर्यावरण सरंक्षण और समाज से नशे जैसी बुराई को दूर करने में अपना योगदान अधिवक्ता कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि अधिवक्ता मेहनती होते हैं और संविधान की पढ़ाई बहुत विस्तृत है जिसका अध्ययन आजीवन नहीं किया जा सकता.
गोविंद ठाकुर ने कहा कि इसी मेहनत के बूते अनेक वकीलों ने समाज के दूसरे क्षेत्रों में भी अपना नाम कमाया है. उन्होंने कहा कि अधिवक्ताओं के लिए एक अकादमी स्थापित करने की बात चल रही है और उनका प्रयास रहेगा कि प्रदेश में यह अकादमी कुल्लू में स्थापित हो. इसपर न्यास 100 करोड़ रुपये खर्च करने की बात कह रहा है वशर्ते जमीन उपलब्ध हो. उन्होंने अधिवक्ताओं की मांग पर उनके पुराने भवन की जमीन को राजस्व विभाग के नाम करके लीज पर प्राप्त करने को कहा ताकि अधिवक्ताओं के लिये लिटिगेंट शेड सहित अनेक अन्य कक्ष बनाए जा सके.
बहरहाल उन्होंने पुराने भवन की मरम्मत के लिए पांच लाख रुपये की घोषणा की. उन्होंने वकीलों की मांग पर सोफा, कूलर इत्यादि खरीदने के लिए तीन लाख रुपये की राशि की भी घोषणा की. उन्होंने कहा कि कुल्लू और मनाली में अधिवक्ताओं के लिए पुस्तकालय की सुविधा प्रदान की गई है, जिसमें उन्होंने नए अधिवक्ताओं के लिए उपयुक्त वातावरण बनाने को कहा.