कुल्लू: जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर में भी जिला कुल्लू के ऑटो चालकों का एक प्रतिनिधिमंडल डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग से मिला. इस दौरान सभी ऑटो चालकों ने डीसी कुल्लू के माध्यम से एक ज्ञापन हिमाचल प्रदेश सरकार को भेजा और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से आग्रह किया कि ऑटो चालकों की हालत को ध्यान में रखते हुए इस पैसेंजर टैक्स (passenger tax increase in Himachal) को तुरंत प्रभाव से कम किया जाए.
हिमाचल प्रदेश ऑटो यूनियन के महासचिव (Himachal Pradesh Auto Union General Secretary) संजय कपूर ने बताया कि पहले ही ऑटो चालकों की हालत काफी खराब है. ऐसे में सरकार ने पैसेंजर टैक्स में 5 गुना वृद्धि करने से उनकी आर्थिक स्थिति और खराब हो गई है. संजय कपूर का कहना है कि पहले उन्हें 1 साल का पैसेंजर टैक्स 363 रुपए देने पड़ते था, लेकिन सरकार के द्वारा इसे दोगुना न कर पांच गुना कर दिया गया है. ऐसे में अब हिमाचल में ऑटो चालकों (Auto drivers in Himachal ) को यह टैक्स 2000 रुपए भरना होगा. हिमाचल सरकार के द्वारा लगाए गए इस टैक्स से ऑटो चालक परेशान हो गए हैं.
ये भी पढ़ें: Bank Workers Strike In Kullu: कुल्लू में निजीकरण का विरोध, बैंककर्मियों ने किया प्रदर्शन
वहीं, प्रदेश ऑटो यूनियन के चेयरमैन राजकुमार का कहना है कि हिमाचल में पेट्रोल के दाम (petrol price in himachal) अभी भी सौ रुपए के आसपास हैं. वहीं, महंगाई भी लगातार बढ़ (Inflation in himachal pradesh) रही है. ऑटो चालकों को अपने परिवार का गुजारा करना मुश्किल हो रहा है. आलम यह है कि प्रदेश में कई ऑटो चालकों के बच्चे भी अच्छी शिक्षा ग्रहण नहीं कर पा रहे हैं. ऐसे में प्रदेश के सैकड़ों ऑटो चालकों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए सरकार तुरंत इस अधिसूचना को रद्द करें.
ये भी पढ़ें: भारत-पाकिस्तान युद्ध के 50 साल: कुल्लू में पूर्व सैनिकों ने मनाया विजय दिवस, शहीदों को किया याद