कुल्लूः अटल टनल रोहतांग तीन दिन बाद सैलानियों के लिए बहाल हो गई है. मनाली आने वाले पर्यटकों के लिए टनल पहली पसंद बनी हुई है, लेकिन बर्फबारी होने के कारण प्रशासन ने पर्यटकों के टनल पार जाने पर रोक लगा दी थी. सोमवार को पर्यटक अटल टनल पार कर लाहौल के नॉर्थ पोर्टल सिस्सू जा पहुंचे. सिस्सू के पास पानी जमने से सफर जोखिम भरा हो गया है. मनाली-केलांग मार्ग पर फोर व्हीलर वाहनों की आवाजाही ही जारी है.
बर्फ की खेलों का ले रहे आनंद
प्रशासन का कहना है कि अटल टनल पर पर्यटकों की आवाजाही मौसम की परिस्थितियों पर निर्भर रहेगी. पर्यटकों ने सुबह के समय अटल टनल सहित शीत मरुस्थल लाहौल के दीदार किए. सिस्सू पंचायत की प्रधान सुमन ठाकुर ने बताया कि सोमवार को सिस्सू, नर्सरी व नॉर्थ पोर्टल में पर्यटकों से चहल-पहल बढ़ गई. पर्यटक सिस्सू में घूमकर वापसी में सोलंगनाला में बर्फ की खेलों का आनंद ले रहे हैं. सोलंगनाला सहित धार्मिक पर्यटन स्थल अंजनी महादेव में भी पर्यटकों का मेला लगा रहा.
एसडीएम मनाली ने की अपील
एसडीएम मनाली रमन घरसंगी ने कहा कि अटल टनल रोहतांग पर पर्यटकों की आवाजाही मौसम की परिस्थितियों पर निर्भर रहेगी. एसडीएम ने पर्यटकों से आग्रह किया कि सड़क में पानी जम रहा है, जिसे देखते हुए सावधानी पूर्वक वाहन चलाएं.
पढ़ें: IIT मंडी के बेसिक साइंस विभाग ने तैयार की टीबी के लिए रैपिड टेस्ट किट, ICMR ने दी हरी झंडी
पढ़ें: बाइक पर जा रहे दादी-पोते की मौत, टिप्पर में शॉल उलझने से हुआ हादसा