कुल्लू: जिला कुल्लू में मंगलवार को मौसम के साफ होने से जहां आम जनता ने कुछ राहत महसूस की है, तो वहीं जिला प्रशासन भी बर्फबारी के कारण बंद पड़ी सड़कों को खोलने में जुट (Administration team working to open roads) गया है. भारी बर्फबारी के कारण जिला कुल्लू में 45 से अधिक सड़कें प्रभावित हुई थी. अब बंद पड़ी सड़कों की बहाली का काम शुरू कर दिया गया है. इसके अलावा सोलंग नाला से अटल टनल तक सड़क मार्ग को बहाल करने के लिए बीआरओ की मशीनरी जुट गई है.
बीआरओ ने सोलंग नाला से अटल टनल तक एक तरफा सड़क सोमवार शाम को खोल दी थी. लेकिन हिमस्खलन के चलते अभी तक वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाई हुई है. इसके अलावा सिस्सू से टनल के दूसरे पोर्टल की ओर भी बीआरओ की मशीनरी बर्फ हटाने के काम में जुट गई है. इसके अलावा हिमस्खलन की भी चेतावनी जारी की गई है और पर्यटकों को फिलहाल सोलंग नाला से आगे जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है.
लाहौल घाटी की बात करें तो वहां पर भी बर्फबारी के कारण जनजीवन प्रभावित (Problems due snowfall in Himachal) हुआ है. ऐसे में मंगलवार को मौसम के थोड़ा साफ होने पर यहां पर भी सड़क बहाली का काम शुरू कर दिया गया है. इसके अलावा उपमंडल बंजार में भी बर्फबारी के कारण बंद पड़ी सड़कों को खोलने के लिए लोक निर्माण विभाग ने अपनी मशीनरी तैनात कर दी है.
डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग (DC Kullu on weather) ने बताया कि कुल्लू में मौसम के साफ होने के बाद बिजली व सड़क व्यवस्था को दुरुस्त करने में विभाग के कर्मचारी जुट गए हैं. आगामी दिनों में भी मौसम की परिस्थितियां साफ रही तो जल्द ही सभी सड़कों को यातायात के लिए बहाल कर दिया जाएगा. वहीं, बिजली के ट्रांसफार्मर को भी ठीक किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: किन्नौर में बर्फबारी: अभी भी 68 संपर्क मार्ग बंद, 144 ट्रांसफार्मर...पेयजल आपूर्ति ठप