ETV Bharat / city

बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी क्षेत्र में नहीं करवा पाए एक भी विकास कार्य: आदित्य विक्रम सिंह - kullu congress news

बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी पर कांग्रेस ने निशाना साधा है. कांग्रेस के प्रदेश सचिव आदित्य विक्रम सिंह ने कहा कि भाजपा को प्रदेश में सरकार चलाते हुए (Aditya Vikram Singh targets Surender Shourie) चार साल हो गए हैं, लेकिन विधायक सुरेंद्र शौरी क्षेत्र में कोई भी नया विकास कार्य करवाने में असफल रहे हैं.

Aditya Vikram Singh targets Surender Shourie
आदित्य विक्रम सिंह
author img

By

Published : Apr 9, 2022, 2:13 PM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू के बंजार विधानसभा क्षेत्र में जहां विधायक सुरेंद्र शौरी ने अपना जनसंपर्क अभियान शुरू किया है, तो वहीं कांग्रेस ने विकास कार्यों को लेकर स्थानीय विधायक को घेरना शुरू कर दिया है. कांग्रेस के प्रदेश सचिव आदित्य विक्रम सिंह ने विधायक सुरेंद्र शौरी पर पुराने कार्यों को ही जारी करने का आरोप (Aditya Vikram Singh targets Surender Shourie) लगाया है. उन्होंने कहा कि विधायक सुरेंद्र शौरी बंजार की जनता की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाए हैं. कांग्रेस के प्रदेश सचिव आदित्य विक्रम सिंह का कहना है कि क्षेत्र में कोई भी नया विकास कार्य नहीं करवाया गया है.

आदित्य विक्रम सिंह ने निशाना साधते हुए कहा कि जब सुरेंद्र शौरी (Banjar MLA Surender Shourie) सत्ता में नहीं थे तो उस दौरान वे बंजार अस्पताल के भवन निर्माण को लेकर आए दिन धरना-प्रदर्शन करते रहते थे. आज हालात यह है कि सरकार को बने 4 साल का समय हो गया और अभी तक बंजार अस्पताल का भवन निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाया है. अगर विधायक सुरेंद्र शौरी को बंजार क्षेत्र की इतनी ही चिंता है तो वह सबसे पहले उस भवन निर्माण कार्य को पूरा करवाते.

आदित्य विक्रम सिंह

प्रदेश कांग्रेस सचिव आदित्य विक्रम सिंह का कहना है कि (Aditya Vikram Singh targets Surender Shourie) पूर्व की कांग्रेस सरकार ने बंजार में विकास कार्यों का ढांचा तैयार किया था. उसे बस अब आगे बढ़ाने की बात थी, लेकिन विधायक उसे भी पूरा नहीं कर पाए. हालांकि अब जनसंपर्क अभियान के दौरान विकास कार्यों को जनता के बीच गिनवा तो रहे हैं लेकिन उसमें भी वह सफल नहीं हो पा रहे हैं. बता दें कि विधानसभा चुनावों में भाजपा से टिकट पाने वालों की फेहरिस्त भी बढ़ती जा रही है. यहां से जिला कुल्लू भाजपा के अध्यक्ष भीम सेन शर्मा ने भी चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. इसके अलावा युवा नेता हितेश्वर सिंह भी लगातार जनसंपर्क अभियान में जुटे हुए हैं.

ये भी पढे़ं: किन्नौर में एफआरए के तहत मिली भूमि के नाम पर लोगों को किया जा रहा गुमराह: जगत सिंह नेगी

कुल्लू: जिला कुल्लू के बंजार विधानसभा क्षेत्र में जहां विधायक सुरेंद्र शौरी ने अपना जनसंपर्क अभियान शुरू किया है, तो वहीं कांग्रेस ने विकास कार्यों को लेकर स्थानीय विधायक को घेरना शुरू कर दिया है. कांग्रेस के प्रदेश सचिव आदित्य विक्रम सिंह ने विधायक सुरेंद्र शौरी पर पुराने कार्यों को ही जारी करने का आरोप (Aditya Vikram Singh targets Surender Shourie) लगाया है. उन्होंने कहा कि विधायक सुरेंद्र शौरी बंजार की जनता की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाए हैं. कांग्रेस के प्रदेश सचिव आदित्य विक्रम सिंह का कहना है कि क्षेत्र में कोई भी नया विकास कार्य नहीं करवाया गया है.

आदित्य विक्रम सिंह ने निशाना साधते हुए कहा कि जब सुरेंद्र शौरी (Banjar MLA Surender Shourie) सत्ता में नहीं थे तो उस दौरान वे बंजार अस्पताल के भवन निर्माण को लेकर आए दिन धरना-प्रदर्शन करते रहते थे. आज हालात यह है कि सरकार को बने 4 साल का समय हो गया और अभी तक बंजार अस्पताल का भवन निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाया है. अगर विधायक सुरेंद्र शौरी को बंजार क्षेत्र की इतनी ही चिंता है तो वह सबसे पहले उस भवन निर्माण कार्य को पूरा करवाते.

आदित्य विक्रम सिंह

प्रदेश कांग्रेस सचिव आदित्य विक्रम सिंह का कहना है कि (Aditya Vikram Singh targets Surender Shourie) पूर्व की कांग्रेस सरकार ने बंजार में विकास कार्यों का ढांचा तैयार किया था. उसे बस अब आगे बढ़ाने की बात थी, लेकिन विधायक उसे भी पूरा नहीं कर पाए. हालांकि अब जनसंपर्क अभियान के दौरान विकास कार्यों को जनता के बीच गिनवा तो रहे हैं लेकिन उसमें भी वह सफल नहीं हो पा रहे हैं. बता दें कि विधानसभा चुनावों में भाजपा से टिकट पाने वालों की फेहरिस्त भी बढ़ती जा रही है. यहां से जिला कुल्लू भाजपा के अध्यक्ष भीम सेन शर्मा ने भी चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. इसके अलावा युवा नेता हितेश्वर सिंह भी लगातार जनसंपर्क अभियान में जुटे हुए हैं.

ये भी पढे़ं: किन्नौर में एफआरए के तहत मिली भूमि के नाम पर लोगों को किया जा रहा गुमराह: जगत सिंह नेगी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.