ETV Bharat / city

रिकांगपिओ में अवैध भवन मालिकों पर होगी कार्रवाई, SDM ने जारी की चेतावनी

author img

By

Published : Feb 5, 2020, 5:27 PM IST

जनजातीय जिला किन्नौर के मुख्यालय रिकांगपिओ में अब अवैध भवनों का निर्माण करने वालों के खिलाफ जिला प्रशासन कार्रवाई करने जा रहा है. एसडीएम अवनिन्दर शर्मा ने कहा कि कल्पा तहसील के कुछ एरिया साडा क्षेत्र में आते हैं और टीसीपी के अधीन ही कार्य करता है. ऐसे में रिकांगपिओ क्षेत्र में बने अवैध भवनों के निर्माण पर टीसीपी एक्ट के तहत जिस भी व्यक्ति का घर नियम से बाहर होंगे, उनको नोटिस जारी किया जाएगा.

action on illegal building owners in kinnaur
रिकांगपिओ में बने अवैध भवन

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर के मुख्यालय रिकांगपिओ में अब अवैध भवनों के निर्माण पर एसडीएम अवनिन्दर शर्मा ने कहा कि कल्पा तहसील के कुछ एरिया साडा क्षेत्र में आते हैं और टीसीपी के अधीन ही कार्य करता है. ऐसे में रिकांगपिओ क्षेत्र में बने अवैध भवनों के निर्माण पर टीसीपी एक्ट के तहत जिस भी व्यक्ति का घर नियम से बाहर होंगे, उनको नोटिस जारी किया जाएगा.

action on illegal building owners in kinnaur
रिकांगपिओ में बने अवैध भवन

एसडीएम अवनिन्दर शर्मा ने कहा कि जिला मुख्यालय रिकांगपिओ क्षेत्र में टीसीपी एक्ट लागू है. ऐसे में कुछ व्यक्ति इन कानूनों को ताक पर रखकर भवनों का निर्माण कर रहे हैं, जबकि टीसीपी के बायोलॉज साडा है जो भवनों का निर्माण व दूसरी देखरेख करता है.

action on illegal building owners in kinnaur
रिकांगपिओ में बने अवैध भवन

अवनिन्दर शर्मा ने कहा कि ऐसे में कुछ व्यक्ति बिना नक्शे व भवन निर्माण के दौरान साडा की बिना अनुमति से कम करते हैं, जिससे 35 लोगों को पिछले साल भी नोटिस दिया गया था. उन्होंने कहा कि इस साल भी मार्च के बाद साडा टीसीपी के एक्ट के तहत अवैध भवनों के निरीक्षण करने जाएगी.

वीडियो

ये भी पढ़ें: बहुचर्चित छात्रवृत्ति घोटाला: ऊना में सीबीआई ने दी दबिश, कई लोगों से पूछताछ

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर के मुख्यालय रिकांगपिओ में अब अवैध भवनों के निर्माण पर एसडीएम अवनिन्दर शर्मा ने कहा कि कल्पा तहसील के कुछ एरिया साडा क्षेत्र में आते हैं और टीसीपी के अधीन ही कार्य करता है. ऐसे में रिकांगपिओ क्षेत्र में बने अवैध भवनों के निर्माण पर टीसीपी एक्ट के तहत जिस भी व्यक्ति का घर नियम से बाहर होंगे, उनको नोटिस जारी किया जाएगा.

action on illegal building owners in kinnaur
रिकांगपिओ में बने अवैध भवन

एसडीएम अवनिन्दर शर्मा ने कहा कि जिला मुख्यालय रिकांगपिओ क्षेत्र में टीसीपी एक्ट लागू है. ऐसे में कुछ व्यक्ति इन कानूनों को ताक पर रखकर भवनों का निर्माण कर रहे हैं, जबकि टीसीपी के बायोलॉज साडा है जो भवनों का निर्माण व दूसरी देखरेख करता है.

action on illegal building owners in kinnaur
रिकांगपिओ में बने अवैध भवन

अवनिन्दर शर्मा ने कहा कि ऐसे में कुछ व्यक्ति बिना नक्शे व भवन निर्माण के दौरान साडा की बिना अनुमति से कम करते हैं, जिससे 35 लोगों को पिछले साल भी नोटिस दिया गया था. उन्होंने कहा कि इस साल भी मार्च के बाद साडा टीसीपी के एक्ट के तहत अवैध भवनों के निरीक्षण करने जाएगी.

वीडियो

ये भी पढ़ें: बहुचर्चित छात्रवृत्ति घोटाला: ऊना में सीबीआई ने दी दबिश, कई लोगों से पूछताछ

Intro:किन्नौर न्यूज़।

किन्नौर के रिकांगपिओ में अवैध भवनों पर होगी कार्यवाही,35 लोगो को दिया गया नोटिस।

किन्नौर-जनजातीय जिला किंन्नौर के मुख्यालय रिकांगपिओ में अब अवैध भवनों के निर्माण की खैर नही इस बारे में एसडीएम कल्पा ने कहा कि कल्पा तहसील के कुछ एरिया साडा क्षेत्र में आता है जो टीसीपी के अधीन ही कार्य करता है ऐसे में रिकांगपिओ क्षेत्र में बने अवैध भवनों के निर्माण पर टीसीपी एक्ट के तहत जिस भी व्यक्ति का घर नियम से बाहर होंगे उन लोगो को नोटिस जारी किए गए है।





Body:उन्होंने कहा कि जिला मुख्यालय रिकांगपिओ क्षेत्र में टीसीपी एक्ट लागू है ऐसे में कुछ व्यक्ति इन कानूनों को ताक पर रखकर भवनों के निर्माण कर रहे है जबकि टीसीपी के बायोलॉज साडा है जो भवनों के निर्माण व अन्य देखरेख करता है और नक्शे पास करता है ऐसे में कुछ व्यक्ति बिना नक्शे व भवन के निर्माण के दौरान साडा के बिना अनुमति के गुपचुप रूप से कम करते है ऐसे 35 लोगो को पिछले वर्ष भी नोटिस दिया गया है और मामला साडा के अधीन चला हुआ है और इस वर्ष भी मार्च महीने के बाद साडा टीसीपी के एक्ट के तहत अवैध भवनों के निरीक्षण करने जाएगी।






Conclusion:बता दे कि जिला मुख्यालय रिकांगपिओ में टीसीपी एक्ट को इसलिए लागू किया गया था क्यों कि जिला के साडा क्षेत्र को खबसूरत बना जाए और सभी मकान भूकंप रोधि व तकनीकी रूप से मकान बने जिससे फडीई इलाका किन्नौर में नुकसान न हो लेकिन जिला मुख्यालय रिकांगपिओ टीसीपी कानून लागू होने के बाद भी कंक्रीट का बहुत बड़ा जंगल बना हुआ है और बड़े बड़े अवैध भवनों से सारी खूबसूरती छिप चुकी है।

बाईट---अवनिन्दर शर्मा---उपमंडलाधिकारी कल्पा

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.