कुल्लू: जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली में रूसी महिला से दुष्कर्म (Russian woman raped in Manali) करने के आरोप में गिरफ्तार आरोपी को सोमवार शाम को अदालत में पेश किया गया. जहां पर उसे अब 5 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है. मनाली पुलिस की टीम आरोपी से पूछताछ करने में जुटी हुई है कि वह पीड़ित महिला को कब से जानता था और क्यों उसने इस तरह की घटना को अंजाम दिया है. पुलिस के द्वारा सिंगापुर के रहने वाले आरोपी (russian woman raped by singapore tourist in manali) को अदालत में पेश किया गया. जहां उसे 5 दिन का पुलिस रिमांड दिया गया है.
प्रारंभिक छानबीन में पता चला है कि सिंगापुर का रहने वाला आरोपी यहां पर्यटक वीजा के माध्यम से आया था और जुलाई माह से ही मनाली के किसी कॉटेज में ठहरा हुआ था. वहीं, पीड़ित महिला पहले से ही आरोपी को जानती थी और उसका भी कॉटेज में आना जाना था. ऐसे में आरोपी ने दुष्कर्म की घटना को बीते दिनों अंजाम दिया और पीड़ित महिला ने भी मनाली पुलिस में आकर शिकायत दर्ज करवाई. गौर रहे कि ऊझी घाटी के एक गांव में रशिया की महिला के साथ सिंगापुर के व्यक्ति (Singapore man arrested in rape case) ने दुष्कर्म किया. विदेशी महिला ने ऊझी घाटी में स्थानीय व्यक्ति से विवाह किया है, जोकि विदेश गया हुआ है.
इस बीच आरोपी ने महिला के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 376 के तहत केस दर्ज किया है. पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद आरोपी के संदर्भ में संबंधित दूतावास को भी सूचित किया है. पीड़ित महिला अपनी माता और 2 बच्चों के साथ ऊझी घाटी में रहती है और उसका पति अमेरिका में है. डीएसपी मनाली हेमराज वर्मा (DSP Manali Hemraj Verma on rape case) ने बताया कि पीड़ित महिला का मेडिकल करवा लिया गया है और आरोपी से भी पूछताछ की जा रही है. पुलिस इस मामले में आगामी कार्रवाई कर रही है.
ये भी पढ़ें: मनाली में रूसी महिला के साथ बलात्कार, सिंगापुर का आरोपी गिरफ्तार