ETV Bharat / city

मंडी क्लस्टर यूनिवर्सिटी को State University बनाने के लिए गठित कमेटी की जल्द हो बैठक: ABVP - himachal latest news hindi

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (All India Student Council) ने प्रदेश सरकार से मांग रखी है कि मंडी क्लस्टर यूनिवर्सिटी (Mandi Cluster University) को स्टेट यूनिवर्सिटी बनाने के लिए जो कमेटी गठित की गई है, उस कमेटी को निर्देश दिए जाएं कि वे जल्द से जल्द अपनी बैठक करें और रिपोर्ट सरकार को भेजें. ताकि विधानसभा के शीतकालीन सत्र (winter session of the assembly) में इस पर ड्राफ्ट तैयार कर मंजूरी दी जा सके.

AVBP Kullu
कुल्लू अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद
author img

By

Published : Nov 23, 2021, 2:09 PM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू (Kullu) के राजकीय महाविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (All India Student Council) की ओर से पत्रकार वार्ता (Press Conference) का आयोजन किया गया. पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक राहुल विष्ट ने कहा कि कुछ दिन पहले ही प्रदेश सरकार ने मंडी क्लस्टर यूनिवर्सिटी (Mandi Cluster University) को स्टेट यूनिवर्सिटी बनाने के लिए कमेटी गठित की थी. हैरानी की बात यह है कि अभी तक इस कमेटी के द्वारा एक भी बैठक आयोजित नहीं की गई है. अगर कमेटी द्वारा जल्द बैठक की जाती है तो वह रिपोर्ट समय पर सरकार को सौंप सकेगी.

राहुल विष्ट ने कहा कि प्रदेश के हजारों छात्रों के हितों को ध्यान में रखते हुए कमेटी अपनी बैठक कर रिपोर्ट सरकार के समक्ष प्रस्तुत करे. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कई ऐसे कॉलेज (College) हैं जिनके पास अपने भवन ही नहीं हैं. जिला कुल्लू की स्थिति भी कुछ ऐसी ही है. जिला कुल्लू में 7 राजकीय महाविद्यालय हैं, जिनमें से 3 महाविद्यालयों के पास ही अपना भवन है. जबकि बाकी महाविद्यालय स्कूलों के भवन में चलाए जा रहे हैं. ऐसे में छात्रों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

वीडियो

वहीं, राहुल बिष्ट ने प्रदेश सरकार से मांग रखी है कि राजकीय महाविद्यालय के भवनों के निर्माण कार्य में भी तेजी लाई जाए. ताकि छात्रों को पढ़ने के लिए उचित भवन की सुविधा मिल सके. इसके अलावा छात्र संघ चुनावों (Student Union Elections) को भी जल्द से जल्द बहाल किया जाए. छात्र संघ चुनाव बहाल होने से छात्रों की समस्याओं को भी कॉलेज प्रशासन (College Administration) के समक्ष प्रमुखता से रखा जा सकेगा और उनका निवारण भी समय पर हो सकेगा.

ये भी पढ़ें :Paragliding: सुजानपुर के चौगान और ऊना के रायपुर मैदान में उड़ेंगे 'मानव परिंदे', टेक्निकल कमेटी से मिली मंजूरी

कुल्लू: जिला कुल्लू (Kullu) के राजकीय महाविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (All India Student Council) की ओर से पत्रकार वार्ता (Press Conference) का आयोजन किया गया. पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक राहुल विष्ट ने कहा कि कुछ दिन पहले ही प्रदेश सरकार ने मंडी क्लस्टर यूनिवर्सिटी (Mandi Cluster University) को स्टेट यूनिवर्सिटी बनाने के लिए कमेटी गठित की थी. हैरानी की बात यह है कि अभी तक इस कमेटी के द्वारा एक भी बैठक आयोजित नहीं की गई है. अगर कमेटी द्वारा जल्द बैठक की जाती है तो वह रिपोर्ट समय पर सरकार को सौंप सकेगी.

राहुल विष्ट ने कहा कि प्रदेश के हजारों छात्रों के हितों को ध्यान में रखते हुए कमेटी अपनी बैठक कर रिपोर्ट सरकार के समक्ष प्रस्तुत करे. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कई ऐसे कॉलेज (College) हैं जिनके पास अपने भवन ही नहीं हैं. जिला कुल्लू की स्थिति भी कुछ ऐसी ही है. जिला कुल्लू में 7 राजकीय महाविद्यालय हैं, जिनमें से 3 महाविद्यालयों के पास ही अपना भवन है. जबकि बाकी महाविद्यालय स्कूलों के भवन में चलाए जा रहे हैं. ऐसे में छात्रों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

वीडियो

वहीं, राहुल बिष्ट ने प्रदेश सरकार से मांग रखी है कि राजकीय महाविद्यालय के भवनों के निर्माण कार्य में भी तेजी लाई जाए. ताकि छात्रों को पढ़ने के लिए उचित भवन की सुविधा मिल सके. इसके अलावा छात्र संघ चुनावों (Student Union Elections) को भी जल्द से जल्द बहाल किया जाए. छात्र संघ चुनाव बहाल होने से छात्रों की समस्याओं को भी कॉलेज प्रशासन (College Administration) के समक्ष प्रमुखता से रखा जा सकेगा और उनका निवारण भी समय पर हो सकेगा.

ये भी पढ़ें :Paragliding: सुजानपुर के चौगान और ऊना के रायपुर मैदान में उड़ेंगे 'मानव परिंदे', टेक्निकल कमेटी से मिली मंजूरी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.