कुल्लू: जिला कुल्लू की मणिकर्ण घाटी के खीरगंगा ट्रैक पर हरियाणा के युवक पर कुछ लोगों के द्वारा पथराव किया गया, जिसके चलते युवक पार्वती नदी में गिर गया. पार्वती नदी में गिरने के चलते युवक की मौत हो गई है. वहीं, कुल्लू पुलिस की टीम (Kullu Police Team) ने भी इस मामले में कार्रवाई करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और युवक के शव को अपने कब्जे में ले लिया है. युवक के साथ दोस्तों के की शिकायत पर मामला दर्ज कर पुलिस की टीम ने आगामी कार्रवाई दर्ज करती है.
कुल्लू पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 19 जुलाई को हरियाणा के सोनीपत के प्रतीक कुण्डू (उम्र- 24 वर्ष, R/O गली नं.-5 अशोक विहार महलाना रोड) ने मामला दर्ज किया कि वो अपने दोस्तों तुषार, सुधीर, नितिन व रोहित अपनी गाड़ी से घूमने के लिए मणिकर्ण आये थे. 15 जुलाई को उसके दोस्त मणिकर्ण में ही ठहरे थे. 16 जुलाई को प्रतीक और अन्य चारों दोस्त अपनी गाड़ी लेकर वरशैणी चले गए और जो उसके बाद पांचों खीरगंगा से लिए पैदल निकल गए. प्रतीक ने बताया कि जब हम पांचों खीरगंगा जा रहे थे, तब शाम में करीब 5.45 बजे एक कैफे पहुंचे.
प्रतीक ने बताया कि हल्की-हल्की बारिश के कारण सभी कैफे में ही बैठ गए. प्रतीक ने बताया कि वहां पर कुछ युवक पहले से ही शराब पी रहे थे और वह बिना कारण उनके साथ बहस करने लगे. तभी वह युवक मिलकर उनके साथ मारपीट करने लगे और वह सब दोस्त मिलकर खीरगंगा की ओर भागने लगे. नशे में धुत उन युवकों ने उनके ऊपर पथराव करना शुरू कर दिया, जिसके चलते वह एक पत्थर के नीचे छुप गए जबकि उनका दोस्त रोहित आगे भागता गया. ऐसे में जब अगले दिन उन्होंने अपने दोस्त की तलाश करनी शुरू की तो रोहित की कोई जानकारी नहीं मिल पाई.
प्रतीक ने बताया कि वे एक अन्य व्यक्ति की मदद से वरशैणी पहुंचे और उन्होंने पुलिस को सूचित किया. जब वे पुलिस टीम के साथ दोबारा उसी रास्ते पर गए तो उन्होंने देखा कि रोहित का शव पार्वती नदी (Parvati river in Kullu) में गिरा हुआ है. ऐसे में पुलिस की टीम ने शव (young man died after falling into the Parvati river) को अपने कब्जे में ले लिया है और आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं, प्रतीक ने शक जताया है कि नशे में धुत लोगों ने उसके दोस्त को पहले पत्थर मारे और उसके बाद वह पार्वती नदी में गिर गया होगा, जिसके चलते उसकी मौत हुई है.
एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने बताया कि इस मामले में दिनेश, संगत राम, संदीप कुमार, सूरज बहादुर, मनोज कुमार, नवदीप नाम के युवकों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है. उन्होंने कहा कि शव का पोस्टमार्टम करने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: 8 महीने से लापता है बेटा, फरियाद लेकर SP ऊना के दरबार पहुंची मां, विधायक सतपाल रायजादा ने दिया अल्टीमेटम