कुल्लू: कुल्लू पुलिस ने बीते माह बजौरा में बिजली के कार्यालय में हुई (Electricity wire theft case in Kullu) चोरी की वारदात को सुलझा लिया है. वहीं, पुलिस टीम ने डेढ़ लाख रुपए की एचटी तार भी चोरों से बरामद कर ली है. पुलिस ने इस मामले में 6 चोरों को गिरफ्तार किया है, जबकि वारदात में इस्तेमाल की गई गाड़ी भी बरामद कर ली गई है.
पुलिस की टीम ने सभी आरोपियों को मंडी से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मिली जानकारी के अनुसार बजौरा में बिजली विभाग के कार्यालय के साथ लगते स्टोर रूम का ताला तोड़कर चोरों ने (Electricity department kullu) एचटी तार चोरी कर ली थी. 25 दिसंबर को भुंतर पुलिस ने यह मामला दर्ज किया था और थाना प्रभारी सुनील अपनी टीम के साथ इस चोरी की जांच में जुट गए थे.
थाना प्रभारी सुनील संख्यान ने सभी तथ्यों पर बारीकी से (Kullu police caught accused in Mandi) काम किया और इस बारे छानबीन करते हुए वे अपनी टीम के साथ मंडी पहुंचे. जहां पर उन्होंने 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, आरोपियों के द्वारा चोरी में जो गाड़ी इस्तेमाल की गई थी, उसे बरामद कर लिया गया है, जबकि एक और अन्य गाड़ी की तलाश जारी है.
एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने बताया (SP Kullu Gurdev Sharma) कि चोरी में शामिल आरोपियों की पहचान कालिदास, यशवंत, लव, आकाश, मोहित व सुनील के रूप में हुई है. आरोपियों से बिजली की तार भी बरामद कर ली गई है. इसके अलावा जिला कुल्लू में हुई अन्य चोरियों के बारे भी पकड़े गए चोरों से पूछताछ की जा रही है. उन्होंने बताया कि जल्द ही इस चोरी की घटना में शामिल अन्य आरोपियों पर भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: पंजाब में राष्ट्रपति शासन की उठी मांग, हिमाचल भाजपा ने शिमला में किया प्रदर्शन