ETV Bharat / city

544 लोगों ने रोहतांग टनल से की आवाजाही, पांच महीने बाद पहुंचे अपने घर - लोकसभा चुनाव,

बुधवार को करीब 544 लोगों ने टनल से आवाजाही की है.

रोहतांग टनल से आरपार होते लोग
author img

By

Published : May 2, 2019, 9:24 AM IST

कुल्लू: चार हजार करोड़ की लागत से तैयार हो रही रोहतांग टनल के द्वार एक बार फिर लोगों के लिए खोल दिए गए हैं. बुधवार को करीब 544 लोगों ने टनल से आवाजाही की है.

स्टूडेंट्स की मांग पर HPU ने बढ़ाई पीजी कोर्सिस में प्रवेश की तिथि, अब इस दिन तक भर सकते हैं फॉर्म

बता दें कि लोकसभा चुनाव की वजह से चुनाव आयोग ने एमओडी(मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस) से विशेष आग्रह किया है कि चुनाव से पहले लाहौल-स्पीति में फंसे लोगों को रोहतांग टनल के माध्यम से लाहौल पहुंचाया जाए. अनुमति मिलने के बाद रोहतांग टनल से लाहौल घाटी के लोग करीब पांच माह बाद अपने घर पहुंचे, तो वहीं कुछ लोग घाटी से बाहर भी आए. इसके अलावा एचआरटीसी की छह बसों को कुल्लू से धुंधी के बीच चलाया गया.

रोहतांग टनल से आवाजाही करते लोग

गौर रहे है कि रोहतांग टनल से लोगों की आवाजाही को लेकर लाहौल-स्पीति प्रशासन बीआरओ के साथ अपना बेहतर तालमेल बिठाते हुए सुरंग से लोगों को आर-पार करवा रहा है. वहीं, प्रशासन का कहना है कि रोहतांग टनल से लोगों की आवाजाही को लेकर बीआरओ को पहले ही लोगों के नामों की सूची सौंपी गई है.

ये भी पढ़ें: 2 मई को BJP प्रत्याशी यहां करेंगे प्रचार, CM जयराम यहां रहेंगे उपस्थित

लाहुल-स्पीति उपायुक्त अश्वनी कुमार चौधरी ने बताया कि बुधवार को कुल्लू से लाहुल की तरफ 372 और लाहुल से कुल्लू की तरफ 172 लोग टनल के माध्यम से आए हैं. उन्होंने बताया कि 544 लोगों को सुरंग से आरपार करवाने में प्रशासन सफल रहा और एचआरटीसी के केलांग डिपो की बसों के माध्यम से लोगों को टनल के दोनों छोरों पर पहुंचाया गया.

कुल्लू: चार हजार करोड़ की लागत से तैयार हो रही रोहतांग टनल के द्वार एक बार फिर लोगों के लिए खोल दिए गए हैं. बुधवार को करीब 544 लोगों ने टनल से आवाजाही की है.

स्टूडेंट्स की मांग पर HPU ने बढ़ाई पीजी कोर्सिस में प्रवेश की तिथि, अब इस दिन तक भर सकते हैं फॉर्म

बता दें कि लोकसभा चुनाव की वजह से चुनाव आयोग ने एमओडी(मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस) से विशेष आग्रह किया है कि चुनाव से पहले लाहौल-स्पीति में फंसे लोगों को रोहतांग टनल के माध्यम से लाहौल पहुंचाया जाए. अनुमति मिलने के बाद रोहतांग टनल से लाहौल घाटी के लोग करीब पांच माह बाद अपने घर पहुंचे, तो वहीं कुछ लोग घाटी से बाहर भी आए. इसके अलावा एचआरटीसी की छह बसों को कुल्लू से धुंधी के बीच चलाया गया.

रोहतांग टनल से आवाजाही करते लोग

गौर रहे है कि रोहतांग टनल से लोगों की आवाजाही को लेकर लाहौल-स्पीति प्रशासन बीआरओ के साथ अपना बेहतर तालमेल बिठाते हुए सुरंग से लोगों को आर-पार करवा रहा है. वहीं, प्रशासन का कहना है कि रोहतांग टनल से लोगों की आवाजाही को लेकर बीआरओ को पहले ही लोगों के नामों की सूची सौंपी गई है.

ये भी पढ़ें: 2 मई को BJP प्रत्याशी यहां करेंगे प्रचार, CM जयराम यहां रहेंगे उपस्थित

लाहुल-स्पीति उपायुक्त अश्वनी कुमार चौधरी ने बताया कि बुधवार को कुल्लू से लाहुल की तरफ 372 और लाहुल से कुल्लू की तरफ 172 लोग टनल के माध्यम से आए हैं. उन्होंने बताया कि 544 लोगों को सुरंग से आरपार करवाने में प्रशासन सफल रहा और एचआरटीसी के केलांग डिपो की बसों के माध्यम से लोगों को टनल के दोनों छोरों पर पहुंचाया गया.

544 लोग रोहतांग टनल से  आरपार
बीआरओ की मदद से पांच माह बाद घर पहुंचे सैंकड़ों लोग
 कुल्लू
चार हजार करोड़ रुपए की लागत से तैयार हो रही रोहतांग टनल के द्वार एक बार फिर लोगों के लिए खोले दिए गए। बुधवार को करीब 544 लोग टनल से आरपार हुए। ऐसे में लाहुल-स्पीति के लोगों के लिए बुधवार का दिन कुछ खास रहा। लोक सभा चुनाव को ध्यान में रख चुनाव आयोग ने जहां एमओडी(मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस) से विशेष आग्रह किया है कि चुनाव से पहले लाहुल-स्पीति से बाहर फंसे लोगों को रोहतांग टनल के माध्यम से लाहुल पहुंचाया जाए, वहीं एमओडी ने आयोग के आग्रह पर बुधवार को करीब 544 लोगों को सुरंग से जाने की आनुमति प्रदान की। ऐसे में करीब पांच माह बाद जहां लोग अपने घर पहुंचे, वहीं कुछ लोग घाटी से बाहर भी आए। बुधवार सुबह एचआरटीसी की छह बसों को कुल्लू से धुंधी के बीच दौड़ाया गया। इन बसों में लाहुल जाने वाले लोगों को धुंधी पहुंचाया गया, वहीं केलांग की तरफ से भी एचआरटीसी की बसों में लोग बैठ रोहतांग टनल के नोर्थ पोर्टल में पहुंचे। यहां से बीआरओ के वाहनों में लोगों बैठा टनल पार करवाई गई। दिनभर जहां यह सिलसिला चलता रहा, वहीं लोगों ने लाहुल-स्पीति प्रशासन व बीआरओ का आभार भी व्यक्त किया। उल्लेखनीय है कि रोहतांग टनल से लोगों की आवाजाही को लेकर लाहुल-स्पीति प्रशासन बीआरओ के साथ अपना बेहतर तालमेल बिठाते हुए सुरंग से लोगों को आरपार करवा रहा है, वहीं प्रशासन का कहना है कि रोहतांग टनल से लोगों की आवाजाही को लेकर जहां बीआरओ को पहले ही लोगों के नामों की सूचि सौंपी गई है। वहीं प्रशासन का प्रयास है कि अधिक से अधिक लोगों को टनल के माध्यम से लाहुल पहुंचाया जाए। उपायुक्त लाहुल-स्पीति अश्वनी कुमार चौधरी ने बताया कि बुधवार को कुल्लू से लाहुल की तरफ 372 और लाहुल से कुल्लू की तरफ 172 लोग टनल के माध्यम से आए हैं। उन्होंने बताया कि 544 लोगों को सुरंग से आरपार करवाने में प्रशासन कामयाब रहा है। उन्होंने बताया कि प्रशासन के पास आवेदन करने वाले लोगों को टनल के माध्यम से मंजिल तक पहुंचाया गया है। उन्होंने बताया कि बुधवार को एचआरटीसी के केलांग डिपो की बसों के माध्यम से लोगों को टनल के दोनों छोरों पर पहुंचाया गया। 
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.