कुल्लूः जिले की मणिकर्ण घाटी के शंगना इलाके में एक निजी बस दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बची. इसमें सवार 45 सवारियां सफर कर रही थी. निजी बस बरैशाणी से मणिकर्ण की तरफ आई रही थी. अचानक बस में आई तकनीकी खराबी के कारण सड़क किनारे बस धंसी.
सड़क के किनारे धंसी बस बड़ा हदसा टला
इसके बाद आनन-फानन में बस में सवार सभी सवारियां बाहर निकली. गनीमत यह रही कि बस सड़क किनारे दो सौ मीटर गहरी खाई में नहीं गिरी. ऐसे में एक बड़ा हादसा होने टला. बस में सवार यात्री आदेश सकलानी ने बताया कि पौने 6 बजे के समय बरशौणी से मणिकर्ण की तरफ बस जा रही थी. अचानक शंगना के पास बस अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे धंस गई.
सरकारी व निजी बसों की प्रशासन समय-समय करें जांच
सकलानी ने कहा कि बस में करीब 45 सवारियां सवार थीं. बस के साथ करीब 2 सौ मीटर गहरी खाई थी. ऐसे में बड़ा हदसा होने से टल गया. जिसके बाद दूसरी बस के जरिए सवारियों को अपने गणतव्य तक पहुंचाया गया. इस दौरान लोगों ने मांग की कि सरकारी व निजी बसों की समय-समय पर प्रशासन को जांच करवानी चाहिए.