ETV Bharat / city

युवाओं में आम आदमी पार्टी के प्रति उत्साह, कुल्लू में 400 युवाओं ने ली पार्टी की सदस्यता - Aam Aadmi Party Himachal

कुल्लू में शनिवार (Aam Aadmi Party in Kullu) को आम आदमी पार्टी कुल्लू के अध्यक्ष सुरेश नेगी की अध्यक्षता में 400 युवाओं ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. इस दौरान मंडी में होने वाली महा रैली को लेकर भी चर्चा की गई. कुल्लू के ढालपुर मैदान (Dhalpur Ground Kullu) में आम आदमी पार्टी कुल्लू के अध्यक्ष सुरेश नेगी की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया कि आम आदमी पार्टी के सदस्यता अभियान में तेजी लाई जाएगी, ताकि आम आदमी पार्टी आने वाले विधानसभा चुनावों में एक सशक्त पार्टी बनकर सामने आ सके.

Aam Aadmi Party in Kullu
कुल्लू आम आदमी पार्टी
author img

By

Published : Mar 26, 2022, 4:06 PM IST

कुल्लू: आम आदमी पार्टी की बढ़ती लोकप्रियता से जहां कांग्रेस और भाजपा हिमाचल प्रदेश में विचार करने पर मजबूर हो गई हैं. वहीं, युवाओं में आम आदमी पार्टी के प्रति खासा उत्साह नजर आ रहा है. कुल्लू में शनिवार (Aam Aadmi Party in Kullu) को आम आदमी पार्टी कुल्लू के अध्यक्ष सुरेश नेगी की अध्यक्षता में 400 युवाओं ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. इस दौरान मंडी में होने वाली महा रैली को लेकर भी चर्चा की गई.

बता दें कि बीते दिनों दिल्ली में हिमाचल प्रदेश के विभिन्न इलाकों से पंचायत प्रतिनिधियों ने अरविंद केजरीवाल के समक्ष आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party Himachal) की सदस्यता ग्रहण की थी. अब जिला कुल्लू में भी लगातार सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत उपमंडल बंजार में एक ही दिन में सैंज घाटी में 300 लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की थी. वहीं, शनिवार को कुल्लू के 400 युवा पार्टी में शामिल हुए.

वीडियो.

कुल्लू के ढालपुर मैदान (Dhalpur Ground Kullu) में आम आदमी पार्टी कुल्लू के अध्यक्ष सुरेश नेगी की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया कि आम आदमी पार्टी के सदस्यता अभियान में तेजी लाई जाएगी, ताकि आम आदमी पार्टी आने वाले विधानसभा चुनावों में एक सशक्त पार्टी बनकर सामने आ सके. सुरेश नेगी ने बताया कि शहरों के अलावा ग्रामीण इलाकों में भी अब आम आदमी पार्टी के चर्चे हैं और युवा भी इस पार्टी में शामिल होने के लिए काफी उत्साहित हैं. उन्होंने कहा कि 6 अप्रैल को मंडी में होने वाली रैली के लिए भी लगातार बैठकों का दौर जारी है.

ये भी पढ़ें: आग को भड़कने से पहले बुझाएगी जल शक्ति विभाग की पहल, पानी के टैंक से मजबूत हुआ नाहन का सुरक्षा घेरा

कुल्लू: आम आदमी पार्टी की बढ़ती लोकप्रियता से जहां कांग्रेस और भाजपा हिमाचल प्रदेश में विचार करने पर मजबूर हो गई हैं. वहीं, युवाओं में आम आदमी पार्टी के प्रति खासा उत्साह नजर आ रहा है. कुल्लू में शनिवार (Aam Aadmi Party in Kullu) को आम आदमी पार्टी कुल्लू के अध्यक्ष सुरेश नेगी की अध्यक्षता में 400 युवाओं ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. इस दौरान मंडी में होने वाली महा रैली को लेकर भी चर्चा की गई.

बता दें कि बीते दिनों दिल्ली में हिमाचल प्रदेश के विभिन्न इलाकों से पंचायत प्रतिनिधियों ने अरविंद केजरीवाल के समक्ष आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party Himachal) की सदस्यता ग्रहण की थी. अब जिला कुल्लू में भी लगातार सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत उपमंडल बंजार में एक ही दिन में सैंज घाटी में 300 लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की थी. वहीं, शनिवार को कुल्लू के 400 युवा पार्टी में शामिल हुए.

वीडियो.

कुल्लू के ढालपुर मैदान (Dhalpur Ground Kullu) में आम आदमी पार्टी कुल्लू के अध्यक्ष सुरेश नेगी की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया कि आम आदमी पार्टी के सदस्यता अभियान में तेजी लाई जाएगी, ताकि आम आदमी पार्टी आने वाले विधानसभा चुनावों में एक सशक्त पार्टी बनकर सामने आ सके. सुरेश नेगी ने बताया कि शहरों के अलावा ग्रामीण इलाकों में भी अब आम आदमी पार्टी के चर्चे हैं और युवा भी इस पार्टी में शामिल होने के लिए काफी उत्साहित हैं. उन्होंने कहा कि 6 अप्रैल को मंडी में होने वाली रैली के लिए भी लगातार बैठकों का दौर जारी है.

ये भी पढ़ें: आग को भड़कने से पहले बुझाएगी जल शक्ति विभाग की पहल, पानी के टैंक से मजबूत हुआ नाहन का सुरक्षा घेरा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.