ETV Bharat / city

नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप परीक्षा में आनी की 4 छात्राएं पास, हर साल 12 हजार रुपये मिलेगी छात्रवृत्ति - आनी न्यूज

दिसंबर 2021 में आयोजित नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया. जिसमें राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय आनी से चार छात्राओं ने यह परीक्षा उत्तीर्ण की है. इस छात्राओं को आगामी चार सालों तक शिक्षा ग्रहण करने के लिए 12 हजार रुपये की स्कॉलरशिप सरकार की ओर से दी जाएगी.

4 छात्राओं उत्तीर्ण परीक्षा
4 छात्राओं उत्तीर्ण परीक्षा
author img

By

Published : Apr 11, 2021, 8:29 AM IST

आनी/कुल्लूः एससीईआरटी सोलन की ओर से दिसंबर 2021 में आयोजित नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया. जिसमें राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय आनी से चार छात्राओं ने यह परीक्षा उत्तीर्ण की. इसकी जानकारी स्कूल के राजनीति विज्ञान के प्रवक्ता कुंदन शर्मा ने दी.

उन्होंने ने जानकारी देते हुए बताया कि स्कूल से चार छात्राओं वंशिका, तमन्ना, मृगांशी और अंजलि कौशल ने यह परीक्षा उत्तीर्ण की है. आनी ब्लॉक से पास होने वाले बच्चों की यह सर्वाधिक संख्या है.

हर साल 12000 रुपये मिलेगी छात्रवृत्ति

इस परीक्षा में कक्षा आठवीं में अध्ययनरत छात्राएं भाग लेती हैं. परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद आगामी 4 वर्षों तक सरकारी विद्यालय में पढ़ने पर इन छात्राओं को हर साल 12 हजार रुपये की छात्रवृत्ति सरकार की ओर से दी जाती है.

शिक्षकों ने छात्राओं को दी बधाई

इन छात्राओं के मार्गदर्शन में स्कूल के विज्ञान अध्यापक धर्मेंद्र वर्मा और गणित अध्यापिका कुसुमलता कश्यप का विशेष योगदान रहा. स्कूल के प्रधानाचार्य जवाहर ठाकुर ने इन छात्राओं की उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इन्हें बधाई दी है.

इसके अलावा विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष पूर्ण ठाकुर ने कन्या विद्यालय की उपलब्धियों पर जानकारी देते हुए कहा कि पाठशाला की विगत वर्ष जमा दो की छात्रा मोहिनी ठाकुर ने वर्ष 2020 में हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से आयोजित कक्षा 10+2 की मेरिट सूची में पूरे प्रदेश में सातवां स्थान प्राप्त किया, जो कि पूरे क्षेत्र के लिए गर्व की बात है.

ये भी पढ़ें: मंडी उपचुनाव के लिए हलचल तेज

आनी/कुल्लूः एससीईआरटी सोलन की ओर से दिसंबर 2021 में आयोजित नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया. जिसमें राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय आनी से चार छात्राओं ने यह परीक्षा उत्तीर्ण की. इसकी जानकारी स्कूल के राजनीति विज्ञान के प्रवक्ता कुंदन शर्मा ने दी.

उन्होंने ने जानकारी देते हुए बताया कि स्कूल से चार छात्राओं वंशिका, तमन्ना, मृगांशी और अंजलि कौशल ने यह परीक्षा उत्तीर्ण की है. आनी ब्लॉक से पास होने वाले बच्चों की यह सर्वाधिक संख्या है.

हर साल 12000 रुपये मिलेगी छात्रवृत्ति

इस परीक्षा में कक्षा आठवीं में अध्ययनरत छात्राएं भाग लेती हैं. परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद आगामी 4 वर्षों तक सरकारी विद्यालय में पढ़ने पर इन छात्राओं को हर साल 12 हजार रुपये की छात्रवृत्ति सरकार की ओर से दी जाती है.

शिक्षकों ने छात्राओं को दी बधाई

इन छात्राओं के मार्गदर्शन में स्कूल के विज्ञान अध्यापक धर्मेंद्र वर्मा और गणित अध्यापिका कुसुमलता कश्यप का विशेष योगदान रहा. स्कूल के प्रधानाचार्य जवाहर ठाकुर ने इन छात्राओं की उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इन्हें बधाई दी है.

इसके अलावा विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष पूर्ण ठाकुर ने कन्या विद्यालय की उपलब्धियों पर जानकारी देते हुए कहा कि पाठशाला की विगत वर्ष जमा दो की छात्रा मोहिनी ठाकुर ने वर्ष 2020 में हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से आयोजित कक्षा 10+2 की मेरिट सूची में पूरे प्रदेश में सातवां स्थान प्राप्त किया, जो कि पूरे क्षेत्र के लिए गर्व की बात है.

ये भी पढ़ें: मंडी उपचुनाव के लिए हलचल तेज

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.