ETV Bharat / city

कुल्लू में चुनावी सरगर्मियां तेज, 35 उम्मीदवारों ने बीडीसी के लिए किया नामांकन

कुल्लू विकास खंड से 35 उम्मीदवारों ने बीडीसी के लिए नामांकन किया है और आगामी दिनों में भी उम्मीदवार नामांकन पत्र दाखिल कर सकते हैं. छटनी प्रक्रिया के बाद उन्हें चुनाव चिन्ह भी वितरित किए जाएंगे. कुल्लू में नगर निकायों के लिए जहां उम्मीदवारों की लिस्ट अब फाइनल हो चुकी है.

author img

By

Published : Jan 1, 2021, 2:05 PM IST

35 candidates filed nomination for BDC in Kullu
बीडीओ कार्यालय में नामांकन करते प्रत्याशी.

कुल्लू: जिला कुल्लू में नगर निकायों के लिए जहां उम्मीदवारों की लिस्ट अब फाइनल हो चुकी है. वहीं, अब ग्रामीण संसद के लिए भी प्रत्याशी जोर आजमाने में लगे हुए हैं. जिला कुल्लू के विभिन्न विकास खंडों में इन दिनों बीडीसी और जिला परिषद के लिए भी प्रत्याशियों के द्वारा नामांकन भरे जा रहे हैं.

नामांकन के लिए पहुंच रहे प्रत्याशी

जिला कुल्लू के मुख्यालय स्थित बीडीओ कार्यालय में भी दर्जनों प्रत्याशी अपने नामांकन के लिए पहुंच रहे हैं. शनिवार देर शाम तक बीडीसी के लिए प्रत्याशियों से आवेदन लिए जाएंगे. वहीं, छटनी प्रक्रिया के बाद उन्हें चुनाव चिन्ह भी वितरित किए जाएंगे. ऐसे में बीडीसी और जिला परिषद का चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार अपने-अपने समर्थकों सहित आवेदन पत्र भरने के लिए पहुंच रहे हैं. ढालपुर में भी चुनावी रणनीति तैयार की जा रही है.

वीडियो रिपोर्ट.

चुनाव के चलते ढालपुर में बढ़ी चहल-पहल

पंचायती राज चुनाव के चलते चुनावों के चलते जिला कुल्लू के ढालपुर में भी चहल-पहल बढ़ गई है और लोगों के बीच प्रत्याशियों के चयन को लेकर चर्चाओं का बाजार भी गर्म है. पंचायत चुनावों के लिए नामांकन के पहले दिन उम्मीदवारों की खूब दौड़ निर्वाचन विभाग ने करवाई. पंचायत समिति व जिला परिषद के नामांकन के लिए स्टांप पेपर पर एफिडेविट के चक्कर में उम्मीदवारों को खूब पसीना बहाना पड़ा. निर्वाचन विभाग द्वारा जारी गाइडलाइन में स्पष्ट निर्देश न होने के कारण कुल्लू में नामांकन भरने आए कई उम्मीदवारों का गुस्सा भी इस दौरान फूटा तो कुछ उम्मीदवार इस कारण से पहले दिन नामांकन ही नहीं भर सके.

35 उम्मीदवारों ने बीडीसी पद के लिए किया नामांकन

पंचायती राज चुनावों के लिए नामांकन की प्रक्रिया अब आरंभ हुई है. जिला कुल्लू में वार्ड सदस्यों, उप प्रधानों और प्रधान पदों के लिए नामांकन पंचायत कार्यालयों में दाखिल किए गए, जबकि पंचायत समिति व जिला परिषद के लिए नामांकन खंड विकास कार्यालयों में दाखिल हुए. तहसीलदार कुल्लू मित्रदेव का कहना है कि अभी तक कुल्लू विकास खण्ड से 35 उम्मीदवारों ने बीडीसी के लिए नामांकन किया है और आगामी दिनों में भी उम्मीदवार नामांकन पत्र दाखिल कर सकते हैं. गौर रहे कि कुल्लू खंड के पंचायत समिति के 33 वार्डों के जिला मुख्यालय में प्रक्रिया आरंभ हो गई है. अब बीडीसी का चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार भी अपने समर्थकों संग चुनावी बेला में कूदने की तैयारियों में लगे हुए है.

कुल्लू: जिला कुल्लू में नगर निकायों के लिए जहां उम्मीदवारों की लिस्ट अब फाइनल हो चुकी है. वहीं, अब ग्रामीण संसद के लिए भी प्रत्याशी जोर आजमाने में लगे हुए हैं. जिला कुल्लू के विभिन्न विकास खंडों में इन दिनों बीडीसी और जिला परिषद के लिए भी प्रत्याशियों के द्वारा नामांकन भरे जा रहे हैं.

नामांकन के लिए पहुंच रहे प्रत्याशी

जिला कुल्लू के मुख्यालय स्थित बीडीओ कार्यालय में भी दर्जनों प्रत्याशी अपने नामांकन के लिए पहुंच रहे हैं. शनिवार देर शाम तक बीडीसी के लिए प्रत्याशियों से आवेदन लिए जाएंगे. वहीं, छटनी प्रक्रिया के बाद उन्हें चुनाव चिन्ह भी वितरित किए जाएंगे. ऐसे में बीडीसी और जिला परिषद का चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार अपने-अपने समर्थकों सहित आवेदन पत्र भरने के लिए पहुंच रहे हैं. ढालपुर में भी चुनावी रणनीति तैयार की जा रही है.

वीडियो रिपोर्ट.

चुनाव के चलते ढालपुर में बढ़ी चहल-पहल

पंचायती राज चुनाव के चलते चुनावों के चलते जिला कुल्लू के ढालपुर में भी चहल-पहल बढ़ गई है और लोगों के बीच प्रत्याशियों के चयन को लेकर चर्चाओं का बाजार भी गर्म है. पंचायत चुनावों के लिए नामांकन के पहले दिन उम्मीदवारों की खूब दौड़ निर्वाचन विभाग ने करवाई. पंचायत समिति व जिला परिषद के नामांकन के लिए स्टांप पेपर पर एफिडेविट के चक्कर में उम्मीदवारों को खूब पसीना बहाना पड़ा. निर्वाचन विभाग द्वारा जारी गाइडलाइन में स्पष्ट निर्देश न होने के कारण कुल्लू में नामांकन भरने आए कई उम्मीदवारों का गुस्सा भी इस दौरान फूटा तो कुछ उम्मीदवार इस कारण से पहले दिन नामांकन ही नहीं भर सके.

35 उम्मीदवारों ने बीडीसी पद के लिए किया नामांकन

पंचायती राज चुनावों के लिए नामांकन की प्रक्रिया अब आरंभ हुई है. जिला कुल्लू में वार्ड सदस्यों, उप प्रधानों और प्रधान पदों के लिए नामांकन पंचायत कार्यालयों में दाखिल किए गए, जबकि पंचायत समिति व जिला परिषद के लिए नामांकन खंड विकास कार्यालयों में दाखिल हुए. तहसीलदार कुल्लू मित्रदेव का कहना है कि अभी तक कुल्लू विकास खण्ड से 35 उम्मीदवारों ने बीडीसी के लिए नामांकन किया है और आगामी दिनों में भी उम्मीदवार नामांकन पत्र दाखिल कर सकते हैं. गौर रहे कि कुल्लू खंड के पंचायत समिति के 33 वार्डों के जिला मुख्यालय में प्रक्रिया आरंभ हो गई है. अब बीडीसी का चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार भी अपने समर्थकों संग चुनावी बेला में कूदने की तैयारियों में लगे हुए है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.