ETV Bharat / city

नशे के खिलाफ कुल्लू पुलिस को मिली कामयाबी, भुंतर में चरस के साथ पंजाब के 3 युवक गिरफ्तार - एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा

नशे के खिलाफ कुल्लू पुलिस की मुहिम लगातार जारी है. पुलिस आए दिन नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. भुंतर में पुलिस की टीम ने 511 ग्राम चरस के साथ पंजाब के तीन युवकों को गिरफ्तार (Charas smuggler arrested in kullu) किया है. पुलिस ने आरोपियों को खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Sep 13, 2022, 3:12 PM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू में नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. आए दिन हेरोइन और चरस की तस्करी करने वालों पर पुलिस सख्त कार्रवाई (Charas smuggling in Kullu) भी कर रही है. इसी कड़ी में जिला कुल्लू के भुंतर में पुलिस की टीम ने 511 ग्राम चरस बरामद (Charas Recovered in Kullu) की है. पुलिस ने चरस के साथ पंजाब के रहने वाले 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुकिस की टीम इलाके में वाहनों की जांच कर रही थी. इस दौरान पुलिस की टीम ने पंजाब नंबर की एक कार को जांच के लिए रोका. कार में सवार युवक पुलिस टीम को देखकर घबरा गए. पुलिस को युवकों की गतिविधियों पर शक हुआ और शक के आधार पर जब उनकी तलाशी ली गई, तो उनके कब्जे से यह बरामद की गई.

एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा (SP Kullu Gurdev Sharma on Charas smuggling) ने बताया कि गिरफ्तार हुए युवकों की पहचान आकर्षण, जैल सिंह और विक्रम शर्मा के रूप में हुई है, जोपंजाब के रहने वाले हैं. पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है और एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है. तीनों आरोपियों से इस बात की पूछताछ की जा रही है कि वो नशे की खेप कहां से लेकर लाए थे और आगे कहां सप्लाई करने जा रहे थे. वहीं, उन्होंने जिला कुल्लू की जनता से भी आग्रह किया कि अगर उनके आसपास कोई अवैध गतिविधि होती है तो वे तुरंत पुलिस को सूचित करें. सूचना देनेवालों की पहचान गुप्त रखी जाएगी.

ये भी पढ़ें: कुल्लू में तस्कर गिरफ्तार, 2 किलो 144 ग्राम चरस बरामद, 24 साल का है आरोपी

कुल्लू: जिला कुल्लू में नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. आए दिन हेरोइन और चरस की तस्करी करने वालों पर पुलिस सख्त कार्रवाई (Charas smuggling in Kullu) भी कर रही है. इसी कड़ी में जिला कुल्लू के भुंतर में पुलिस की टीम ने 511 ग्राम चरस बरामद (Charas Recovered in Kullu) की है. पुलिस ने चरस के साथ पंजाब के रहने वाले 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुकिस की टीम इलाके में वाहनों की जांच कर रही थी. इस दौरान पुलिस की टीम ने पंजाब नंबर की एक कार को जांच के लिए रोका. कार में सवार युवक पुलिस टीम को देखकर घबरा गए. पुलिस को युवकों की गतिविधियों पर शक हुआ और शक के आधार पर जब उनकी तलाशी ली गई, तो उनके कब्जे से यह बरामद की गई.

एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा (SP Kullu Gurdev Sharma on Charas smuggling) ने बताया कि गिरफ्तार हुए युवकों की पहचान आकर्षण, जैल सिंह और विक्रम शर्मा के रूप में हुई है, जोपंजाब के रहने वाले हैं. पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है और एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है. तीनों आरोपियों से इस बात की पूछताछ की जा रही है कि वो नशे की खेप कहां से लेकर लाए थे और आगे कहां सप्लाई करने जा रहे थे. वहीं, उन्होंने जिला कुल्लू की जनता से भी आग्रह किया कि अगर उनके आसपास कोई अवैध गतिविधि होती है तो वे तुरंत पुलिस को सूचित करें. सूचना देनेवालों की पहचान गुप्त रखी जाएगी.

ये भी पढ़ें: कुल्लू में तस्कर गिरफ्तार, 2 किलो 144 ग्राम चरस बरामद, 24 साल का है आरोपी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.