कुल्लू: अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा से पहले जिले में एक साथ तीन पुल बंद हो गए हैं. जिससे प्रशासन के साथ-साथ स्कूली बच्चों और बागवानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जिला मुख्यालय कुल्लू के अखाड़ा बाजार से लेकर भुंतर तक मात्र दस किलोमीटर के दायरे में तीन पुल यातायात के लिए पूरी तरह से ठप है.
पुल के गाडर टूटने से भुंतर में ब्यास नदी पर बना बैली ब्रिज की मरम्मत का कार्य चल रहा है, इसलिए एनएच लोक निर्माण विभाग (लोनिवि) को एक सप्ताह का समय दिया है. दशहरा से पहले भुंतर से लेकर रामशिला तक लग रहा जाम पुलिस महकमे के लिए परेशानी का सबब बन गया है. हालांकि इस बार पिछले साल के मुकाबले 200 से 300 अतिरिक्त पुलिस व होमगार्ड के जवानों का बुलाया गया है.
स्थानीय निवासी राहुल ने बताया कि पहली बार ऐसा हुआ कि एक साथ तीन पुल बंद हो गए हैं. जिससे आम जनता के साथ, स्कूली बच्चों, किसानों-बागवानों और पर्यटकों को परेशान होना पड़ रहा है. साथ ही बताया कि अखाड़ा बाजार में आधा घंटे से एक घंटे तक का जाम लग रहा है.
पुलिस अधीक्षक कुल्लू गौरव सिंह ने कहा कि दशहरा के लिए ट्रैफिक के साथ पार्किंग को लेकर रोडमैप तैयार किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि जल्द ही यातायात व्यवस्था दुरुस्त की जाएगी. बता दें कि भूतनाथ पुल एक साल से बंद है, जबकि अखाड़ा बाजार में बनाए वैकल्पिक बैली ब्रिज का एक हिस्सा ब्यास में बह गया और अब भुंतर में ब्यास नदी पर बना बैली ब्रिज प्रशासन के लिए परेशानी बन गया है.