कुल्लू: नशा तस्करों के खिलाफ कुल्लू पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. इसी कड़ी में पुलिस ने उझी घाटी से एक युवक को चरस तस्करी के आरोप में पकड़ा है. आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 1 किलो 970 ग्राम चरस बरामद की है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्जकर आगामी कार्रवाई शुरु कर दी है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पतलीकूहल पुलिस चौकी प्रभारी दयाराम अपनी टीम के साथ गश्त पर थी. इस दौरान पुलिस ने एक युवक को तलाशी के लिए रोका. तलाशी के दौरान पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 1 किलो 970 ग्राम चरस बरामद की. आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने आगामी कार्रवाई शुरु कर दी है.
एसपी कुल्लू गौरव सिंह का कहना है कि आरोपी युवक की पहचान सुशील निवासी जाणा के रूप में हुई है. आरोपी से पूछताछ की जा रही है कि वो चरस किसको देने जा रहा था और कौन-कौन लोग इसमें शामिल है. गौर रहे कि कुल्लू पुलिस रोजाना नशा तस्करों पर कार्रवाई कर रही है. जिसके चलते अब नशा तस्करों में भी हड़कंप मचा हुआ है.