ETV Bharat / city

कुल्लू: मलाणा में गलती से चाचा से चली गोली, भतीजा घायल - कुल्लू न्यूज

कुल्लू की मणिकर्ण घाटी के गांव मलाणा में चाचा के बंदूक का ट्रिगर दबने से गोली चलने से 17 वर्षीय किशोर के घायल होने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि जंगल में किशोर के चाचा से अचानक गोली चल गई, जो इंद्र कुमार के दाहिने हाथ और जांघ में लग गई.

17-year-old boy injured by shooting in Malana of Kullu
फोटो.
author img

By

Published : Feb 3, 2021, 9:31 AM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू की मणिकर्ण घाटी के गांव मलाणा में चाचा के बंदूक का ट्रिगर दबने से गोली चलने से17 वर्षीय किशोर के घायल होने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि जंगल में किशोर के चाचा से अचानक गोली चल गई, जो इंद्र कुमार के दाहिने हाथ और जांघ में लग गई.

गोली लगने से 17 वर्षीय युवक घायल

गनीमत यह रही कि इस दौरान लड़के की जान नहीं गई. मिली जानकारी के अनुसार इंद्र कुमार (17) पुत्र मंगलू राम निवासी मलाणा, कुल्लू बंदूक की गोली लगने से घायल हो गया.

लाइसेंस बंदूक से चली गोली

युवक को परिजनों ने अस्पताल पहुंचाया. बताया जा रहा है कि लाइसेंस बंदूक को भेड़पालक के डेरे में रखा गया था. घटना मलाणा के साथ लगते जंगल में पेश आई. घटना के समय दोनों जंगल में ही थे.

पुलिस ने घटना की छानबीन

एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि की है. इस दौरान उन्होंने कहा कि मलाणा में गोली चलने से एक किशोर घायल हुआ है. पुलिस ने छानबीन में पाया कि गोली अचानक चली है. उन्होंने कहा कि इसमें किसी तरह की रंजिश नहीं पाई गई है.

ये भी पढ़ेंः हिमाचल में निकलेगी स्वर्णिम रथ यात्रा, CM बोले: 50 वर्षों की उपलब्धियों पर डाला जाएगा प्रकाश

कुल्लू: जिला कुल्लू की मणिकर्ण घाटी के गांव मलाणा में चाचा के बंदूक का ट्रिगर दबने से गोली चलने से17 वर्षीय किशोर के घायल होने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि जंगल में किशोर के चाचा से अचानक गोली चल गई, जो इंद्र कुमार के दाहिने हाथ और जांघ में लग गई.

गोली लगने से 17 वर्षीय युवक घायल

गनीमत यह रही कि इस दौरान लड़के की जान नहीं गई. मिली जानकारी के अनुसार इंद्र कुमार (17) पुत्र मंगलू राम निवासी मलाणा, कुल्लू बंदूक की गोली लगने से घायल हो गया.

लाइसेंस बंदूक से चली गोली

युवक को परिजनों ने अस्पताल पहुंचाया. बताया जा रहा है कि लाइसेंस बंदूक को भेड़पालक के डेरे में रखा गया था. घटना मलाणा के साथ लगते जंगल में पेश आई. घटना के समय दोनों जंगल में ही थे.

पुलिस ने घटना की छानबीन

एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि की है. इस दौरान उन्होंने कहा कि मलाणा में गोली चलने से एक किशोर घायल हुआ है. पुलिस ने छानबीन में पाया कि गोली अचानक चली है. उन्होंने कहा कि इसमें किसी तरह की रंजिश नहीं पाई गई है.

ये भी पढ़ेंः हिमाचल में निकलेगी स्वर्णिम रथ यात्रा, CM बोले: 50 वर्षों की उपलब्धियों पर डाला जाएगा प्रकाश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.