ETV Bharat / city

KULLU: रोहतांग दर्रा बना पर्यटकों की पसंद, 1200 ऑनलाइन परिमट रोज जारी

विभिन्न राज्यों में गर्मी से लोग परेशान हैं. वहीं, प्रदेश की ठंडी वादियों में पर्यटकों की आमद लगातार बढ़ती जा रही है. पर्यटन नगरी मनाली में रोज सैलानियों की संख्या में इजाफा हो रहा है.अटल टनल के साथ-साथ रोहतांग दर्रा भी सैलानियों की पसंद बन गया है. एडवांस में रोहतांग दर्रा जाने के लिए ऑनलाइन (online permits issued daily for Rohtang Pass)परमिट की बुकिंग हो रही है.

रोहतांग दर्रा
रोहतांग दर्रा
author img

By

Published : May 18, 2022, 1:11 PM IST

Updated : May 18, 2022, 1:16 PM IST

कुल्लू: देश के विभिन्न राज्यों में गर्मी से लोग परेशान हैं . वहीं, प्रदेश की ठंडी वादियों में पर्यटकों की आमद लगातार बढ़ती जा रही है. पर्यटन नगरी मनाली में रोज सैलानियों की संख्या में इजाफा हो रहा है.अटल टनल के साथ-साथ रोहतांग दर्रा भी सैलानियों की पसंद बन गया है. एडवांस में रोहतांग दर्रा जाने के लिए ऑनलाइन (online permits issued daily for Rohtang Pass)परमिट की बुकिंग हो रही है.

1200 परमिट की रोज परमिशन: रोहतांग जाने के लिए एनजीटी के आदेश के अनुसार रोजाना 1200 परमिट की ही परमिशन है. जानकारी के मुताबिक ,जिनमें 400 डीजल व 800 पेट्रोल से चलने वाले वाहन शामिल है.अटल टनल बनने से हालांकि, मनाली आने वाले पर्यटकों को बारालाचा दर्रा व शिंकुला के दीदार आसानी से हो रहे ,लेकिन रोहतांग दर्रे की लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई.

ट्रैवल एजेंट पैकेज बेच नहीं पाए: ट्रैवल एजेंट गोपाल, सुरेश व दीपक ने बताया कि रोहतांग दर्रे के लिए सीमित वाहनों की संख्या के कारण मनाली के ट्रैवल एजेंट अपने पैकेज नहीं बेच पाए. उन्होंने कहा 30 जून तक हर पर्यटक की पहली पसंद रोहतांग रहता , लेकिन सीमित परमिट होने के कारण ट्रैवल एजेंटों को पर्यटकों को रोहतांग भेजना मुश्किल हो रहा है. वहीं, एसडीएम मनाली डॉ. सुरेन्द्र ठाकुर ने बताया कि इन दिनों रोहतांग जाने वाले पर्यटकों की आमद में बढ़ोतरी हुई है. एनजीटी के आदेशानुसार हर रोज 1200 पर्यटक वाहन भेजे जा रहे , जिनमें 400 डीजल व 800 पेट्रोल इंजन वाहन शामिल हैं.

कुल्लू: देश के विभिन्न राज्यों में गर्मी से लोग परेशान हैं . वहीं, प्रदेश की ठंडी वादियों में पर्यटकों की आमद लगातार बढ़ती जा रही है. पर्यटन नगरी मनाली में रोज सैलानियों की संख्या में इजाफा हो रहा है.अटल टनल के साथ-साथ रोहतांग दर्रा भी सैलानियों की पसंद बन गया है. एडवांस में रोहतांग दर्रा जाने के लिए ऑनलाइन (online permits issued daily for Rohtang Pass)परमिट की बुकिंग हो रही है.

1200 परमिट की रोज परमिशन: रोहतांग जाने के लिए एनजीटी के आदेश के अनुसार रोजाना 1200 परमिट की ही परमिशन है. जानकारी के मुताबिक ,जिनमें 400 डीजल व 800 पेट्रोल से चलने वाले वाहन शामिल है.अटल टनल बनने से हालांकि, मनाली आने वाले पर्यटकों को बारालाचा दर्रा व शिंकुला के दीदार आसानी से हो रहे ,लेकिन रोहतांग दर्रे की लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई.

ट्रैवल एजेंट पैकेज बेच नहीं पाए: ट्रैवल एजेंट गोपाल, सुरेश व दीपक ने बताया कि रोहतांग दर्रे के लिए सीमित वाहनों की संख्या के कारण मनाली के ट्रैवल एजेंट अपने पैकेज नहीं बेच पाए. उन्होंने कहा 30 जून तक हर पर्यटक की पहली पसंद रोहतांग रहता , लेकिन सीमित परमिट होने के कारण ट्रैवल एजेंटों को पर्यटकों को रोहतांग भेजना मुश्किल हो रहा है. वहीं, एसडीएम मनाली डॉ. सुरेन्द्र ठाकुर ने बताया कि इन दिनों रोहतांग जाने वाले पर्यटकों की आमद में बढ़ोतरी हुई है. एनजीटी के आदेशानुसार हर रोज 1200 पर्यटक वाहन भेजे जा रहे , जिनमें 400 डीजल व 800 पेट्रोल इंजन वाहन शामिल हैं.

Last Updated : May 18, 2022, 1:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.