कुल्लू: नशे के काले कारोबार पर कुल्लू पुलिस ने एक बार फिर कड़ी कार्रवाई की है. कुल्लू पुलिस की टीम ने एक शख्स को 110 ग्राम हेरोइन के साथ पकड़ा है. जिला कुल्लू में पकड़ी गई अब तक की यह सबसे बड़ी हेरोइन की खेप है.
हेरोइन की बड़ी खेप बरामद
मिली जानकारी के अनुसार विशेष अन्वेषण शाखा की एक टीम को भुंतर क्षेत्र में मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति दिल्ली से हेरोइन लेकर आने वाला है. सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम ने जाल बिछाया और आरोपी को हेरोइन की बड़ी खेप के साथ धर दबोचा. जिला कुल्लू में पकड़ी गई अब तक की यह सबसे बड़ी हेरोइन की खेप है. इससे पहले 2020 में एक व्यक्ति से 102 ग्राम हेरोइन बरामद हुई थी.
एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने बताया कि आरोपी की पहचान पूरन चंद, गांव-डाकघर कटागला, मणिकर्ण जिला कुल्लू के रूप में हुई है. आरोपी के खिलाफ मामला दर्जकर आगामी प्रक्रिया अमल लाई जा रही है.
ये भी पढ़ें: रिश्तों का कत्ल! नशे में धुत बड़े भाई ने छोटे भाई को उतारा मौत के घाट