ETV Bharat / city

देश सेवा के लिए तत्पर युवा, सेना में भर्ती होने के लिए बहा रहे पसीना - अंकुश ठाकुर शहीद

उपमंडल बड़सर की सोहारी पंचायत के मंगनोटी गांव के युवा भी सेना में जाने का जज्बा लेकर खूब पसीना बहा रहे हैं. इसके लिए दिन-रात मेहनत कर रहे हैं. इन युवाओं का कहना है कि वे भी सेना में भर्ती होकर देश की सेवा करना चाहते हैं.

youth train themselves for Indian Army
youth train themselves for Indian Army
author img

By

Published : Aug 3, 2020, 9:32 PM IST

बड़सर/हमीरपुरः वीर भूमि हिमाचल के युवाओं में देश सेवा करने का जज्बा कूट-कूट कर भरा हुआ है. प्रदेश के युवा सेना में भर्ती होकर भारत मां की सेवा के लिए तत्पर रहते हैं. जिला हमीरपुर से भी बड़ी संख्या में सैनिक देखने को मिलते हैं. जिला की ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों किनारे दौड़ लगाते हुए सुबह शाम अनेकों युवा देखे जा सकते हैं.

कई युवा एकेडमी में भी कड़ी मेहनत कर खुद को सेना में जाने के लिए तैयार कर रहे हैं. इसी क्रम में उपमंडल बड़सर की सोहारी पंचायत के मंगनोटी गांव के युवा भी सेना में जाने का जज्बा लेकर खूब पसीना बहा रहे हैं. इसके लिए दिन-रात मेहनत कर रहे हैं. इन युवाओं का कहना है कि वे भी सेना में भर्ती होकर देश की सेवा करना चाहते हैं.

अभी हाल ही में लद्दाख की गलवान घाटी में चीन के सैनिकों के साथ झड़प में हमीरपुर जिले के कड़ोहता गांव के 21 वर्षीय अंकुश ठाकुर शहीद हो गए थे. इसके अलावा गलोड़ खास के रोहिन ठाकुर भी पूंछ में देश पर कुर्बान हो गए हैं, लेकिन देश सेवा का जज्बा कई युवाओं की शहादत के बाद भी कम नहीं हो सका है.

विजड़ी की सड़कों पर हर रोज दर्जनों युवा सेना में जाने की प्रैक्टिस करते देखे जा सकते हैं. युवाओं का कहना है कि अगर मौका मिले तो देश पर अपनी जान कुर्बान करने के लिए वे पूरी तरह से तैयार हैं. भारत मां की सेवा के लिए इन युवाओं का हौसला देखने को बनता है.

ये भी पढ़ें- मजदूरों ने लगाए KMC कंपनी पर आरोप, कहा: दो महीनों से नहीं मिल रहा वेतन

ये भी पढ़ें- चंबा में कोरोना के 4 नए मामले आए सामने, प्रशासन ने धडोग मोहल्ला किया सील

बड़सर/हमीरपुरः वीर भूमि हिमाचल के युवाओं में देश सेवा करने का जज्बा कूट-कूट कर भरा हुआ है. प्रदेश के युवा सेना में भर्ती होकर भारत मां की सेवा के लिए तत्पर रहते हैं. जिला हमीरपुर से भी बड़ी संख्या में सैनिक देखने को मिलते हैं. जिला की ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों किनारे दौड़ लगाते हुए सुबह शाम अनेकों युवा देखे जा सकते हैं.

कई युवा एकेडमी में भी कड़ी मेहनत कर खुद को सेना में जाने के लिए तैयार कर रहे हैं. इसी क्रम में उपमंडल बड़सर की सोहारी पंचायत के मंगनोटी गांव के युवा भी सेना में जाने का जज्बा लेकर खूब पसीना बहा रहे हैं. इसके लिए दिन-रात मेहनत कर रहे हैं. इन युवाओं का कहना है कि वे भी सेना में भर्ती होकर देश की सेवा करना चाहते हैं.

अभी हाल ही में लद्दाख की गलवान घाटी में चीन के सैनिकों के साथ झड़प में हमीरपुर जिले के कड़ोहता गांव के 21 वर्षीय अंकुश ठाकुर शहीद हो गए थे. इसके अलावा गलोड़ खास के रोहिन ठाकुर भी पूंछ में देश पर कुर्बान हो गए हैं, लेकिन देश सेवा का जज्बा कई युवाओं की शहादत के बाद भी कम नहीं हो सका है.

विजड़ी की सड़कों पर हर रोज दर्जनों युवा सेना में जाने की प्रैक्टिस करते देखे जा सकते हैं. युवाओं का कहना है कि अगर मौका मिले तो देश पर अपनी जान कुर्बान करने के लिए वे पूरी तरह से तैयार हैं. भारत मां की सेवा के लिए इन युवाओं का हौसला देखने को बनता है.

ये भी पढ़ें- मजदूरों ने लगाए KMC कंपनी पर आरोप, कहा: दो महीनों से नहीं मिल रहा वेतन

ये भी पढ़ें- चंबा में कोरोना के 4 नए मामले आए सामने, प्रशासन ने धडोग मोहल्ला किया सील

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.