हमीरपुरः भारत-चीन एलएसी विवाद के बाद देश और प्रदेश के लोगों में चीन के प्रति आक्रोश है और देश में अब खुले तौर पर चीन का विरोध शुरू हो गया है. गौरतलब है कि भारत-चीन सीमा विवाद में भारत के 20 जवान शहीद हुए हैं.
शहादत पाने वाले जवानों में एक युवक हमीरपुर जिला का भी है. स्थानीय सामाजिक संस्थाओं और स्थानीय युवाओं ने हमीरपुर के गांधी चौक पर हमीरपुर के शहीद अंकुश ठाकुर को श्रद्धांजलि दी.
वहीं, इस मौके पर लोगों ने चीन का जमकर विरोध भी किया. गांधी चौक पर एकत्रित युवाओं ने चीन के सामान का बहिष्कार किया और देश की जनता से अपील करते हुए कहा कि चीन का हर तरीके से विरोध किया जाए. वहीं, इस मौके पर चीन मुर्दाबाद के नारे भी लगाए.
विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारियों ने कहा कि चीन हमेशा ही पीठ के पीछे से वार करने वाला देश है. उन्होंने कहा कि चीन और उसके सामान पूरे देश में विरोध होना चाहिए. आपको बता दें कि भारत-चीन सीमा विवाद पर भारतीय सेना ने 20 वीर जवानों को खोया है.
ये भी पढ़ें- लद्दाख में शहीद हुए अंकुश ठाकुर के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल, पूरे क्षेत्र में शोक की लहर
इनमें एक जवान हमीरपुर जिला के भोरंज उपमंडल के कड़ोहता गांव से है. इस शहीद की शहादत से पूरे हमीरपुर जिला में मोहाल गमगीन हो गया है. वहीं, चीन की इस हरकत के बाद लोगों ने खुले तौर पर चीन का विरोध करना शुरू कर दिया है.
ये भी पढ़ें- HPTU के 3 नहीं 2 घंटे में देने होंगे एग्जाम, प्रोमोट होने वाले स्टूडेंट्स को भी देनी पड़ेंगे पेपर