हमीरपुर: बढ़ती हुई महंगाई के खिलाफ ब्लॉक यूथ कांग्रेस हमीरपुर के बैनर तले युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हमीरपुर के गांधी चौक पर केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. यह प्रदर्शन ब्लॉक यूथ कांग्रेस हमीरपुर के अध्यक्ष अश्वनी कुमार की अध्यक्षता में किया गया. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला भी जलाया गया.
ब्लॉक यूथ कांग्रेस हमीरपुर के अध्यक्ष अश्वनी कुमार ने कहा कि देश में लगातार महंगाई बढ़ रही है, जिससे आम लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं. युवा कांग्रेस संसदीय क्षेत्र हमीरपुर के पूर्व उपाध्यक्ष मोहित चौधरी ने कहा कि महंगाई लगातार बढ़ रही है, लेकिन केंद्र और प्रदेश सरकार आम आदमी को राहत देने के बजाय लगातार इनको को बढ़ा रही है.
ब्लॉक यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन
युवा कांग्रेस का हिमाचल के आवाहन पर प्रदेश भर में इस तरह के प्रदर्शन ने युवा कांग्रेस के बैनर तले कार्यकर्ताओं ने किए हैं. हमीरपुर जिला में भी लगभग हर ब्लॉक में यह प्रदर्शन किए गए हैं.
महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन
मंगलवार को जिला स्तर पर प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया था, लेकिन बाद में योजना में बदलाव करते हुए ब्लॉक स्तर पर प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया था, जिसके तहत तक हर ब्लॉक में केंद्र सरकार के खिलाफ युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किये.
ये भी पढ़ें- क्या हिमाचल में शहरवासियों को मिल रहा है शुद्ध जल, देखें ईटीवी भारत की ग्राउंड रिपोर्ट