हमीरपुरः युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने उपायुक्त कार्यालय हमीरपुर के बाहर मंगलवार को प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से इस्तीफे की मांग की. युवा कांग्रेस का कहना है कि वैश्विक महामारी के दौर में स्वास्थ्य विभाग में घोटाला सामने आया है. ऐसे में मुख्यमंत्री खुद इस विभाग को देखते हैं, उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए.
इस दौरान युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उपायुक्त हमीरपुर के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा. साथ ही इस मामले में निष्पक्ष जांच की मांग उठाई है. युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव चंदन राणा का कहना है कि डीसी हमीरपुर के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा गया है. उन्होंने कहा कि हम सीधे तौर पर मुख्यमंत्री का इस्तीफा मांगते हैं. वहीं, उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री इस मामले में सामने आने से परहेज कर रहे हैं और स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेवारी से भी पीछे हट रहे हैं. चंदन राणा ने कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का इस्तीफा देना भी एक सवाल खड़े करता है.
ये भी पढ़ें : कॉलेजों में परीक्षाएं करवाने की तैयारी शुरू, शैक्षणिक संस्थानों से क्वारंटाइन सेंटर खाली करने के निर्देश
बता दें कि प्रदेश भर में कांग्रेस और युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग उठा रहे हैं. पिछले दिनों जिला स्तर पर कई नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस मामले की न्यायाधीश से स्वतंत्र जांच करवाने की मांग उठाई थी, ताकि सच्चाई लोगों के सामने आ सके.
ये भी पढ़ें : ल्लू में व्यापारियों के लिए बना क्वारंटाइन सेंटर, बागवान भगवान दास ने दिए अपने कैंप