ETV Bharat / city

योगा गर्ल के आसन देख दांतों तले दबा लेंगे उंगलियां, रबर की तरह फ्लेक्सिबल है बॉडी

योगा गर्ल निधि के योगाभ्यास के करतब डीडी पंजाबी पर प्रसारित हो चुके हैं. वह वर्तमान में ‘किसमें कितना है दम’ शो में पिछले करीब एक साल से भाग ले रही हैं. शो का ग्रैंड फिनाले राउंड 9 से 15 जुलाई के बीच पंजाब के लुधियाना में होगा.

yoga girl nidhi dogra doing special yoga step
author img

By

Published : Jun 21, 2019, 7:18 PM IST

हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिला के सुजानपुर उपमंडल की एक 11 साल की बच्ची के कठिन योगासनों को देखकर आप दांतो तले उंगलियां दबाने पर मजबूर हो जाएंगे. यह बच्ची इतने हैरतअंगेज और कठिन आसन करती है कि लोग इसे देखकर हैरान रह जाते हैं. सुजानपुर उपमंडल की ग्राम पंचायत पनोह के गांव खयूंद की रहने वाली निधि डोगरा कठिन से कठिन योगासन बड़ी ही आसानी से कर लेती हैं.

वीडियो.

निधि डोगरा के पिता शशि जोगी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चोरी में बतौर शारीरिक शिक्षक (पीईटी) सेवाएं दे रहे हैं. शशि ने कहा कि बेटी निधि डोगरा रोजाना सुबह-शाम घर पर योगाभ्यास करती हैं, जिसमें वह उनका मार्गदर्शन करते हैं.

yoga girl nidhi dogra doing special yoga step
योगासन करती योगा गर्ल निधि डोगरा.

डीडी पंजाबी पर प्रसारित हो चुके हैं योगाभ्यास
बता दें कि निधि के योगाभ्यास के करतब डीडी पंजाबी पर प्रसारित हो चुके हैं. वह वर्तमान में ‘किसमें कितना है दम’ शो में पिछले करीब एक साल से भाग ले रही हैं. इस शो के तीन राउंड पूरे हो चुके हैं, जिसका ग्रैंड फिनाले राउंड 9 से 15 जुलाई के बीच पंजाब के लुधियाना में होगा. निधि का चयन फाइनल राउंड के लिए हुआ है. इस मल्टी टैलेंट शो के पहले दो राउंड सोलन के बद्दी, तीसरा राउंड पंचकूला और चौथा एवं सेमीफाइनल राउंड पंजाब के खरड़ में अभी हाल ही में संपन्न हुआ है.

yoga girl nidhi dogra doing special yoga step
योगासन करती योगा गर्ल निधि डोगरा.

निधि के योगासन देखकर दंग रह जाते हैं लोग
11 साल की यह योगा गर्ल वर्तमान में माउंट एवरेस्ट पब्लिक सीनियर सेकंडरी स्कूल चोरी में छठी कक्षा में पढ़ाई कर रही है. स्कूल स्टाफ भी इस बच्ची के योग आसनों को देख दंग रह जाते हैं. शशि जोगी के मार्गदर्शन और देखरेख में प्रशिक्षित करीब एक दर्जन स्कूली छात्र छत्तीसगढ़ में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की योग प्रतियोगिता में भाग ले चुके हैं.

हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिला के सुजानपुर उपमंडल की एक 11 साल की बच्ची के कठिन योगासनों को देखकर आप दांतो तले उंगलियां दबाने पर मजबूर हो जाएंगे. यह बच्ची इतने हैरतअंगेज और कठिन आसन करती है कि लोग इसे देखकर हैरान रह जाते हैं. सुजानपुर उपमंडल की ग्राम पंचायत पनोह के गांव खयूंद की रहने वाली निधि डोगरा कठिन से कठिन योगासन बड़ी ही आसानी से कर लेती हैं.

वीडियो.

निधि डोगरा के पिता शशि जोगी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चोरी में बतौर शारीरिक शिक्षक (पीईटी) सेवाएं दे रहे हैं. शशि ने कहा कि बेटी निधि डोगरा रोजाना सुबह-शाम घर पर योगाभ्यास करती हैं, जिसमें वह उनका मार्गदर्शन करते हैं.

yoga girl nidhi dogra doing special yoga step
योगासन करती योगा गर्ल निधि डोगरा.

डीडी पंजाबी पर प्रसारित हो चुके हैं योगाभ्यास
बता दें कि निधि के योगाभ्यास के करतब डीडी पंजाबी पर प्रसारित हो चुके हैं. वह वर्तमान में ‘किसमें कितना है दम’ शो में पिछले करीब एक साल से भाग ले रही हैं. इस शो के तीन राउंड पूरे हो चुके हैं, जिसका ग्रैंड फिनाले राउंड 9 से 15 जुलाई के बीच पंजाब के लुधियाना में होगा. निधि का चयन फाइनल राउंड के लिए हुआ है. इस मल्टी टैलेंट शो के पहले दो राउंड सोलन के बद्दी, तीसरा राउंड पंचकूला और चौथा एवं सेमीफाइनल राउंड पंजाब के खरड़ में अभी हाल ही में संपन्न हुआ है.

yoga girl nidhi dogra doing special yoga step
योगासन करती योगा गर्ल निधि डोगरा.

निधि के योगासन देखकर दंग रह जाते हैं लोग
11 साल की यह योगा गर्ल वर्तमान में माउंट एवरेस्ट पब्लिक सीनियर सेकंडरी स्कूल चोरी में छठी कक्षा में पढ़ाई कर रही है. स्कूल स्टाफ भी इस बच्ची के योग आसनों को देख दंग रह जाते हैं. शशि जोगी के मार्गदर्शन और देखरेख में प्रशिक्षित करीब एक दर्जन स्कूली छात्र छत्तीसगढ़ में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की योग प्रतियोगिता में भाग ले चुके हैं.

Intro:योग दिवस स्पेशल स्टोरी

दांतों तले उंगलियां चबा लेंगे सुजानपुर की इस 11 वर्षीय बच्ची के योग आसनों को देखकर
हमीरपुर.
हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिला के सुजानपुर उपमंडल की के 11 साल की बच्ची योग के कठिन योगासनों को देखकर आप दांतो तले उंगलियां चबाने को मजबूर हो जाएंगे. यह बच्चे इतने हैरतअंगेज और कठिन आसन करती है कि लोगों को दांतों तले उंगली दबाने पर मजबूर कर देती हैं। सुजानपुर उपमंडल की ग्राम पंचायत पनोह के गांव खयूंद की रहने वाली निधि डोगरा कठिन से कठिन योग आसन भी बड़ी आसानी से कर लेती हैं।   




Body:निधि डोगरा के पिता शशि जोगी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चोरी में बतौर शारीरिक शिक्षक (पीईटी) सेवाएं दे रहे हैं। शशि ने कहा कि बेटी निधि डोगरा रोजाना सुबह-शाम घर पर योगाभ्यास करती हैं, जिसमें वह उनका मार्गदर्शन करते हैं। बता दें कि निधि के योगाभ्यास के करतब डीडी पंजाबी पर प्रसारित हो चुके हैं। वह वर्तमान में ‘किसमें कितना है दम’ शो में पिछले करीब एक साल से भाग ले रही हैं। इस शो के तीन राउंड पूरे हो चुके हैं, जिसका ग्रैंड फिनाले राउंड 9 से 15 जुलाई के बीच पंजाब के लुधियाना में होगा। निधि का चयन फाइनल राउंड के लिए हुआ है। यह शो व्योम प्रोडक्शन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले सितंबर 2018 से चल रहा है। इस मल्टी टैलेंट शो के पहले दो राउंड सोलन के बद्दी, तीसरा राउंड पंचकूला और चौथा एवं सेमीफाइनल राउंड पंजाब के खरड़ में अभी हाल ही में संपन्न हुआ है। 11 साल की यह योगा गर्ल वर्तमान में माउंट एवरेस्ट पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल चोरी में छठी कक्षा में पढ़ाई कर रही है। स्कूल स्टाफ भी इस बच्ची के योग आसनों को देख दंग रह जाते हैं। वह इससे पहले राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कक्कड़ में सेवाएं दे चुके हैं। शशि के मार्गदर्शन और देखरेख में प्रशिक्षित करीब एक दर्जन स्कूली छात्र छत्तीसगढ़ में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की योग प्रतियोगिता में भाग ले चुके हैं।  




Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.