हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिला के सुजानपुर उपमंडल की एक 11 साल की बच्ची के कठिन योगासनों को देखकर आप दांतो तले उंगलियां दबाने पर मजबूर हो जाएंगे. यह बच्ची इतने हैरतअंगेज और कठिन आसन करती है कि लोग इसे देखकर हैरान रह जाते हैं. सुजानपुर उपमंडल की ग्राम पंचायत पनोह के गांव खयूंद की रहने वाली निधि डोगरा कठिन से कठिन योगासन बड़ी ही आसानी से कर लेती हैं.
निधि डोगरा के पिता शशि जोगी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चोरी में बतौर शारीरिक शिक्षक (पीईटी) सेवाएं दे रहे हैं. शशि ने कहा कि बेटी निधि डोगरा रोजाना सुबह-शाम घर पर योगाभ्यास करती हैं, जिसमें वह उनका मार्गदर्शन करते हैं.
डीडी पंजाबी पर प्रसारित हो चुके हैं योगाभ्यास
बता दें कि निधि के योगाभ्यास के करतब डीडी पंजाबी पर प्रसारित हो चुके हैं. वह वर्तमान में ‘किसमें कितना है दम’ शो में पिछले करीब एक साल से भाग ले रही हैं. इस शो के तीन राउंड पूरे हो चुके हैं, जिसका ग्रैंड फिनाले राउंड 9 से 15 जुलाई के बीच पंजाब के लुधियाना में होगा. निधि का चयन फाइनल राउंड के लिए हुआ है. इस मल्टी टैलेंट शो के पहले दो राउंड सोलन के बद्दी, तीसरा राउंड पंचकूला और चौथा एवं सेमीफाइनल राउंड पंजाब के खरड़ में अभी हाल ही में संपन्न हुआ है.
निधि के योगासन देखकर दंग रह जाते हैं लोग
11 साल की यह योगा गर्ल वर्तमान में माउंट एवरेस्ट पब्लिक सीनियर सेकंडरी स्कूल चोरी में छठी कक्षा में पढ़ाई कर रही है. स्कूल स्टाफ भी इस बच्ची के योग आसनों को देख दंग रह जाते हैं. शशि जोगी के मार्गदर्शन और देखरेख में प्रशिक्षित करीब एक दर्जन स्कूली छात्र छत्तीसगढ़ में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की योग प्रतियोगिता में भाग ले चुके हैं.