हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर द्वारा सुबह के सत्र में जूनियर इंजीनियर (सिविल) की लिखित परीक्षा रविवार को प्रदेश भर के सभी जिला मुख्यालयों में आयोजित की गई. हमीरपुर जिला मुख्यालय स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल हमीरपुर में सुबह के सत्र में जूनियर इंजीनियर (सिविल) की लिखित परीक्षा के लिए 300 अभ्यर्थियों को कॉल लेटर जारी किए गए थे.
96 अभ्यर्थी रहे अनुपस्थित
बाल स्कूल हमीरपुर के उप प्रधानाचार्य बलराज जसवाल ने बताया कि जूनियर इंजीनियर सिविल की लिखित परीक्षा के लिए 300 अभ्यर्थियों को कॉल लेटर जारी किए गए थे. जिसमें से 204 अभ्यर्थी परीक्षा देने पहुंचे. जबकि 96 अभ्यर्थी अनुपस्थित पाए गए. परीक्षा के दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का पूरी तरह से ध्यान रखा गया.
थर्मल स्कैनिंग के बाद दी गई छात्रों को एंट्री
बता दें कि कोरोना काल के कारण अभ्यर्थियों को एग्जाम सेंटर्स पर परीक्षा शुरू होने से 1 घंटा पूर्व पहुंचने के निर्देश दिए गए थे. परीक्षा सुबह 10:00 से 12:00 तक आयोजित की गई. परीक्षा के दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का पूरी तरह से ध्यान रखा गया. सभी पर्यवेक्षकों और अभ्यर्थियों को मास्क लगाना सुनिश्चित किया गया था. प्रवेश के समय सभी की थर्मल स्कैनिंग की गई.
ये भी पढ़ें: मुकेश अग्निहोत्री ने पूर्व CM वीरभद्र सिंह से की मुलाकात, सोशल मीडिया पर साझा की पोस्ट