हमीरपुरः जिला हमीरपुर में बाल विज्ञान सम्मेलनों के आयोजन के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. इस बार ऑनलाइन ही यह बाल विज्ञान सम्मेलन आयोजित किए जा रहे हैं. कोरोना वायरस की महामारी के चलते बच्चों को खतरना ना हो इसके लिए ये फैसला लिया गया है.
वहीं, मंडल स्तर पर आयोजित होने वाले बाल विज्ञान सम्मेलनों के लिए निर्णायक मंडल की भूमिका निभाने वाले और संचालन करने वाले शिक्षकों को ऑनलाइन आयोजन के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा. इसके लिए बाल स्कूल हमीरपुर में 28 अक्टूबर को प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन होगा.
जिला विज्ञान पर्यवेक्षक का सुधीर चंदेल ने बताया कि ऑनलाइन बाल विज्ञान सम्मेलन आयोजित करने के लिए शिक्षकों को बाकायदा प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा. इसके लिए 28 अक्टूबर को वर्कशॉप का आयोजन होगा जिसमें सभी आयोजकों और निर्णायक मंडल की भूमिका अदा करने वाले शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा.
आपको बता दें कि बॉयज स्कूल हमीरपुर में 28 अक्टूबर को होने वाले इस वर्कशॉप में आयोजन की तैयारियों को लेकर मुकम्मल कार्य योजना तैयार की जाएगी. इस बार जिला में 2000 से अधिक विद्यार्थियों ने बाल विज्ञान सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए आवेदन किया है. कोरोना संक्रमण के खतरे के बावजूद शिक्षा विभाग बाल विज्ञान सम्मेलनों का प्रदेश भर में आयोजन करवा रहा है. उपमंडल स्तर के बाद जिला स्तर पर यह आयोजन किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें- 'मौत' के मकानों को लेकर पांवटा प्रशासन बेपरवाह, हर साल बढ़ती जा रही है जर्जर इमारतों की संख्या
ये भी पढ़ें- विक्रमादित्य पहुंचे पांवटा साहिब, कार्यकार्ताओं को एकजुट होकर काम करने के दिए निर्देश