हमीरपुर: कांग्रेस अभी तक लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवार तय नहीं कर पाई है. दिल्ली से लेकर शिमला तक धमाचौकड़ी मची है. कांग्रेस के बड़े-बड़े सेनापतियों सुक्खू, मुकेश अग्निहोत्री, वीरभद्र सिंह, प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर समेत कई नेताओं को दिल्ली बुलाया है. अब हालात ये हो गए हैं कि इसे और उसे लड़वा दो, लेकिन कोई भी गौते खा रही कांग्रेस की वैतरणी में सवार नहीं होना चाहता. हिमाचल की सबसे हॉट सीटहमीरपुर से कांग्रेस का उम्मीदवार कौन होगा इस पर अभी तक संशय बरकार है. अटकलें लगाई जा रही है कि हमीरपुर से 3 बार सांसद रहे बीजेपी के कद्दावर नेता सुरेश चंदेल कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं और पार्टी उन्हे टिकट दे सकती है, लेकिन आखिरी समय में बाजी पलटती दिख रही है. सूत्रों के मुताबिक सुक्खू को हमीरपुर से कांग्रेस मैदान में उतार सकती है.
हमीरपुर से सुक्खू, मुकेश अग्निहोत्री कानाम चर्चाओं में चल रहा था, लेकिन दोनों ही नेता अपनी मजबूरी का हवाला देकर चुनाव न लड़ने की बात कह रहे थे. अब दिल्ली दरबार से खबर आ रही है कि सुक्खू को कांग्रेस मैदान में उतार सकती है. हलांकि सुरेश चंदेल और राजेंद्र राणा बेटे अभिषेक राणा को टिकट दिलवाने के लिए दिल्ली में डटे हैं. अनुमान लगाया जा रहा है कि आज कांग्रेस हमीरपुर सीट पर अपने उम्मीदवार तय कर सकती है. बात दें कि हमीरपुर सीट बीजेपी का गढ़ है. अनुराग ठाकुर लगातार तीन बार हमीरपुर संसदीय सीट से चुनाव जीते हैं.
बीजेपी हमीरपुर सीट से अनुराग ठाकुर के बूते पर फ्रंटफुट पर खेल रही है. वहीं, कांग्रेस अभी तक उम्मीदवार घोषित नहीं होने के चलते बैकफुट पर है. कमोबेश हर सीट पर यही हालत है. बीजेपी हर सीट पर उम्मीदवार उतारकर चुनाव प्रचार में जुट चुकी है तो वहीं, कांग्रेस उलझन में है कि किसे मैदान में उतारे.