भोरंज/हमीरपुर: उपमंडल भोरंज के तहत जाहू बस अड्डे में प्रतिदिन सरकारी व प्राइवेट वाहन आते रहते हैं, लेकिन जाहू बस अड्डे के हालात खराब बने हुए हैं. बारिश ने तो बस अड्डे की हालत और भी दयनीय बना दी है. पानी की उचित निकासी नहीं होने के चलते बारिश के बाद बस अड्डे में जलभराव की स्थिति पैदा हो जाती है. इससे यात्रियों के साथ ही दुकादारों व अन्य लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
बता दें कि जाहू कस्वा जिला बिलासपुर, मंडी, हमीरपुर तीनों जिलों का केंद्र बिंदु पर स्थित है. यह एक व्यापारिक केंद्र भी है. यहां पर प्रतिदिन लोगों का आना-जाना लगा रहता है. जाहू अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाने के नाम पर चर्चा में रहता है. वहीं, जाहू बस अड्डे की हालत प्रति दिन गंभीर होती जा रही है.
बारिश से हुए जलभराव के कारण गाड़ी चलाना तो दूर की बात पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है. हालात ये हैं कि बारिश का पानी दुकानों में चला जा रहा है, जिसका नुकसान दुकानदारों को हो रहा है. स्थानीय दुकानदारों ने प्रशासन से बस अड्डे की हालत में सुधार लाने की मांग की है.
ये भी पढ़ें- नेता प्रतिपक्ष का जयराम सरकार पर निशाना, लगाए ये आरोप
ये भी पढ़ें- हिमाचल प्रदेश में तेजी से बढ़ रहा साइबर क्राइम, ऐसे करें बचाव