हमीरपुर: नगर परिषद हमीरपुर का वार्ड नंबर-11 अब सीवरेज लाइन से जुड़ेगा जिससे इस वार्ड के लोगों को अब बेहतर सुविधा मिलेगी. नगर परिषद के करीब हर वार्ड में शहर के लोगों को सीवरेज की सुविधा मिल रही थी, लेकिन वार्ड नंबर-11 में व्यवस्था न होने के कारण लोगों को परेशानी पेश आती थी.
जल शक्ति विभाग 1 सप्ताह के भीतर इस वार्ड को नई सीवरेज लाइन के साथ जोड़ेगा. इस वार्ड के तहत पुलिस लाइन सब्जी मंडी और लाहिड़ी का क्षेत्र सीवरेज व्यवस्था से जुड़ेगा. जल शक्ति विभाग हमीरपुर के अधिशासी अभियंता नीरज भोगल ने कहा कि 1 सप्ताह के भीतर सीवरेज के कनेक्शन जोड़ दिए जाएंगे और सीवरेज लाइन को शुरू कर किया जाएगा.
इसके अलावा बड्डू क्षेत्र को भी इस लाइन से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है. बता दें कि नगर परिषद हमीरपुर के लगभग हर वार्ड में सीवरेज लाइन पहुंच चुकी है, लेकिन वार्ड नंबर-11 में यह सुविधा लोगों को नहीं मिल रही थी. हालांकि, नगर परिषद हमीरपुर के कुछ एरिया ऐसे हैं जहां पर संपूर्ण रूप से सीवरेज लाइन सुविधा अभी तक लोगों को नहीं मिल पा रही है. इन क्षेत्रों में शत प्रतिशत घरों को सीवरेज लाइन से जोड़ा जाना बाकी है.
ये भी पढ़ें: नाहन में 63 वर्षीय व्यक्ति ने निगला जहरीला पदार्थ, पीजीआई चंडीगढ़ में तोड़ा दम