हमीरपुर: संकट की इस घड़ी में जरूरतमंदों की मदद के लिए नगर परिषद के वार्ड नंबर 9 की पार्षद पुष्पा शर्मा ने कदम बढ़ाए हैं. उन्होंने कोरोना कर्फ्यू के दौरान जिन लोगों को राशन संबंधी दिक्कत पेश आ रही हैं, उनके लिए निशुल्क राशन वितरित किया है.
हर जगह हो रही सराहना
वार्ड पार्षद के इन प्रयासों को पूरे शहर में सराहा जा रहा है. नगर परिषद हमीरपुर के अध्यक्ष मनोज कुमार मिन्हास ने भी इन प्रयासों की सराहना की है. इसके अलावा पार्षद पुष्पा शर्मा वार्ड में सेनिटाइजेशन का कार्य भी करवा रही हैं.
जरूरतमंदों को मुफ्त में राशन
पुष्पा शर्मा का कहना है कि लोगों को कुछ परेशानी महामारी के दौर में पेश आ रही है. वार्ड में कुछ ऐसे परिवार थे जिन्हें खाना खाने के लिए राशन संबंधी दिक्कत थी. उनको राशन उपलब्ध करवाया गया है.
हर वार्ड की समस्याओं का करेंगे समाधान
मनोज कुमार मिन्हास का कहना है कि कुछ लोगों को दिहाड़ी लगाने में दिक्कत पेश आ रही हैं. हम सब मिलजुल कर प्रयास कर रहे हैं की आपदा से निपटा जा सके. वहीं, अन्य वार्ड में भी अगर किसी को दिक्कत पेश आती है तो वहां पर ही समस्या के समाधान के लिए कार्य किया जाएगा.
कोरोना कर्फ्यू में मजदूर परेशान
गौरतलब है कि प्रदेश सरकार की तरफ से कोरोना कर्फ्यू के कारण निर्माण गतिविधियों को छूट प्रदान की गई है. निर्माण कार्य की साइट पर पहुंचना मजदूरों के लिए चुनौती बना हुआ है. पब्लिक ट्रांसपोर्ट बंद कर दिया गया है जिस वजह से मजदूर निर्माण कार्य की साइट तक नहीं पहुंच पा रहे. ऐसे में मजदूरों को दिक्कतें भी पेश आ रही हैं.
ये भी पढ़ें: करसोग: एक बोरी सीमेंट खरीदने गाड़ी में बाजार पहुंच गया पूरा परिवार, पुलिस ने काटे चालान