हमीरपुर: नेता जी सुभाष चंद्र महाविद्यालय की दीवारों को एक छात्र संगठन ने कॉलेज प्रबंधन की सख्ती के बाद भी वॉल पेंटिंग से रंग दिया. सूचना मिलने के बाद कॉलेज प्रशासन ने छात्र परिषद को दीवार पहले की तरह रंगने व विज्ञापन को हटाने का नोटिस जारी किया है.
मिली जानकारी के अनुसार हमीरपुर कॉलेज में प्रवेश सत्र के दौरान रात के समय एक छात्र संगठन के कुछ सदस्यों ने कॉलेज परिसर में आकर पूरी दीवार को छात्र संघ के नाम से रंग डाला.
बता दें कि कॉलेज की दीवारों पर विज्ञापन लगाना व पेंटिंग करना कॉलेज नियमों के खिलाफ है. ऐसे में कॉलेज प्रशासन ने भी सभी छात्र संगठनों को कॉलेज परिसर में किसी तरह की स्लोगन, विज्ञापन और वॉल राइटिंग न करने को कहा है.
राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर के प्राचार्य डॉ. हरदेव जम्वाल ने बताया कि कॉलेज की दीवार पर लिखे गए स्लोगन्स को हटाने के लिए नोटिस जारी किया गया है. नोटिस को नजरअंदाज करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.