ETV Bharat / city

केंद्रीय मंत्रिमंडल में बढ़ा अनुराग ठाकुर का कद, निर्वाचन क्षेत्र में विकास योजनाओं के पूरा होने का इंतजार बरकरार - Union Sports Minister Anurag Thakur

केंद्रीय मंत्रिमंडल में अनुराग ठाकुर का कद भले ही बढ़ गया हो, लेकिन उनके निर्वाचन क्षेत्र हमीरपुर की महत्वपूर्ण विकास परियोजनाों के जल्द पूरा होने की उम्मीद जाग गई है. हिमाचल के लिए अहम माने जाने वाले ऊना जिले में प्रस्तावित बल्क ड्रग पार्क को मंजूरी दिलाने में अनुराग की अहम भूमिका रहेगी. अनुराग को बड़ी जिम्मेवारी मिलने के बाद अब हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में रेलवे नेटवर्क मजबूत होगा.

wait-for-the-completion-of-development-project-in-anurag-thakurs-constituency-still-continues
फोटो.
author img

By

Published : Jul 23, 2021, 9:14 PM IST

हमीरपुर: बेशक अनुराग ठाकुर का केंद्रीय मंत्रिमंडल में कद बढ़ गया है, लेकिन उनके निर्वाचन क्षेत्र की महत्वपूर्ण विकास परियोजनाओं के पूरा होने का इंतजार अभी भी बरकरार है, हालांकि मोदी कैबिनेट में दो मंत्रालयों का जिम्मा मिलने के बाद अनुराग ठाकुर के गृह संसदीय क्षेत्र हमीरपुर में उनके ड्रीम प्रोजेक्ट सिरे चढ़ने की उम्मीदें प्रबल हो गई हैं. केंद्रीय विश्वविद्यालय के देहरा व धर्मशाला में भवन निर्माण कार्य में तेजी आने की उम्मीद लगाई जा रही है, वहीं ऊना जिला में भी अनेक केंद्रीय प्रोजेक्ट्स समय पर मुकम्मल होने की आस जगी है.

अनुराग ठाकुर के प्रयासों से जिला ऊना में खुली आईआईआईटी मौजूदा समय में हमीरपुर में चल रही है, अब इसे जल्द ऊना जिला में अपने भवन में स्थानांतरित होने की उम्मीद जग गई है. वहीं, ऊना जिले में 450 करोड़ रुपए से बन रहे पीजीआई सेटेलाइट सेंटर के धीमी कार्य में भी तेजी आने की प्रबल संभावनाएं बढ़ गई हैं. अब पीजीआई सेटेलाइट सेंटर में तेजी आने की उम्मीद है. इसके अलावा ऊना मुख्यायल में बनने वाले फ्लाईओवर, लठियाणी-मंदली पुल जैसे बड़े प्रोजेक्ट भी जल्द पूरे होंगे.

वहीं, हिमाचल प्रदेश के लिए अहम माने जाने वाले ऊना जिले में प्रस्तावित बल्क ड्रग पार्क को भी मंजूरी दिलाने में अनुराग ठाकुर की अहम भूमिका रहेगी. इसके अलावा हिंदोस्तान पेट्रोलियम, इथोलॉन प्लांट के भी ऊना जिले में जल्द स्थापित होने की उम्मीद लगाई जा रही है. अनुराग को बड़ी जिम्मेवारी मिलने के बाद अब हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में रेलवे नेटवर्क मजबूत होगा.

ऊना-हमीरपुर रेल लाइन को लेकर विपक्ष भी अनुराग पर हमलावर रहता है. ऊना-हमीरपुर रेलवे लाइन को लेकर वह अक्सर सार्वजनिक मंच से बोलते हुए देखे गए हैं. 2019 के लोकसभा चुनावों में भी उन्होंने हजारों करोड़ रुपए का बजट इसके लिए स्वीकृत किए जाने की बात कही थी, लेकिन केंद्र सरकार के पिछले बजट में इस प्रोजेक्ट को महज जिंदा रखने के लिए ₹1000 का प्रावधान टोकन मनी के रूप में किया गया है. इसके अलावा उनके संसदीय क्षेत्र में ऊना, हमीरपुर और बिलासपुर में रेल लाइनों का विस्तार मुख्य मुद्दा रहा है. भानुपल्ली बिलासपुर रेल लाइन का कार्य इन दिनों चल रहा है. इन प्रोजेक्ट के कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए पिछले कुछ सालों से लगातार संबंधित जिला के अधिकारियों की बैठक से ले रहे हैं.

ये भी पढ़ें: राज्य कर एवं आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, पांवटा साहिब में शराब की फैक्टरी सील

अनुराग ठाकुर ने सांसद मोबाइल हेल्थ सेवा के रूप में अपने संसदीय क्षेत्र के तहत सभी 17 विधानसभा क्षेत्रों में एंबुलेंस सेवा को बेहतर ढंग से चलाया हुआ है, वहीं कोरोना काल में भी प्रदेश की मदद के लिए वह आगे आए हैं. ऊना, हमीरपुर व बिलासपुर में तीन आक्सीजन प्लांट की स्थापना के अलावा करीब 900 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के साथ 1400 बिस्तर के लिए ऑक्सीजन बैंक की स्थापना व अन्य हेल्थ उपकरण व सामग्री भेज कर वह प्रदेश की मदद कर चुके हैं. हिमाचल प्रदेश के 700 करोड़ व 1810 करोड़ के दो प्रमुख हाइडल प्रोजेक्टों धौलासिद्ध एवं लुहरी प्रोजेक्ट को मंजूरी प्रदान करवाने के लिए अनुराग ठाकुर ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.

आपको बता दें कि यह दोनों ही प्रोजेक्ट वरिष्ठ बीजेपी नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के ड्रीम प्रोजेक्ट हैं. प्रदेश में जलविद्युत शक्ति की अपार क्षमताओं को ध्यान में रखते हुए पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने बीजेपी सरकार में बड़े स्तर पर जल विद्युत परियोजनाएं प्रदेश में स्थापित करने का निर्णय लिया था, अनुराग ठाकुर का दोनों हाइडल प्रोजेक्टों को केंद्र से मंजूरी दिलाने में व्यक्तिगत प्रयास किये हैं. इसके अलावा हिमाचल में अन्य कई ऐसे प्रोजेक्ट हैं जो पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के कार्यकाल में शुरू किए गए थे इन प्रोजेक्ट को भी गति देने का केंद्र सरकार में महत्वपूर्ण मंत्रालय देख रहे अनुराग ठाकुर प्रयास करेंगे.

ये भी पढ़ें: 'लाहौल के सिस्सू में बनाया जाएगा ठोस कचरा निस्तारण केंद्र, घाटी में अब टूरिजम को मिलेगा बढ़ावा'

हमीरपुर: बेशक अनुराग ठाकुर का केंद्रीय मंत्रिमंडल में कद बढ़ गया है, लेकिन उनके निर्वाचन क्षेत्र की महत्वपूर्ण विकास परियोजनाओं के पूरा होने का इंतजार अभी भी बरकरार है, हालांकि मोदी कैबिनेट में दो मंत्रालयों का जिम्मा मिलने के बाद अनुराग ठाकुर के गृह संसदीय क्षेत्र हमीरपुर में उनके ड्रीम प्रोजेक्ट सिरे चढ़ने की उम्मीदें प्रबल हो गई हैं. केंद्रीय विश्वविद्यालय के देहरा व धर्मशाला में भवन निर्माण कार्य में तेजी आने की उम्मीद लगाई जा रही है, वहीं ऊना जिला में भी अनेक केंद्रीय प्रोजेक्ट्स समय पर मुकम्मल होने की आस जगी है.

अनुराग ठाकुर के प्रयासों से जिला ऊना में खुली आईआईआईटी मौजूदा समय में हमीरपुर में चल रही है, अब इसे जल्द ऊना जिला में अपने भवन में स्थानांतरित होने की उम्मीद जग गई है. वहीं, ऊना जिले में 450 करोड़ रुपए से बन रहे पीजीआई सेटेलाइट सेंटर के धीमी कार्य में भी तेजी आने की प्रबल संभावनाएं बढ़ गई हैं. अब पीजीआई सेटेलाइट सेंटर में तेजी आने की उम्मीद है. इसके अलावा ऊना मुख्यायल में बनने वाले फ्लाईओवर, लठियाणी-मंदली पुल जैसे बड़े प्रोजेक्ट भी जल्द पूरे होंगे.

वहीं, हिमाचल प्रदेश के लिए अहम माने जाने वाले ऊना जिले में प्रस्तावित बल्क ड्रग पार्क को भी मंजूरी दिलाने में अनुराग ठाकुर की अहम भूमिका रहेगी. इसके अलावा हिंदोस्तान पेट्रोलियम, इथोलॉन प्लांट के भी ऊना जिले में जल्द स्थापित होने की उम्मीद लगाई जा रही है. अनुराग को बड़ी जिम्मेवारी मिलने के बाद अब हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में रेलवे नेटवर्क मजबूत होगा.

ऊना-हमीरपुर रेल लाइन को लेकर विपक्ष भी अनुराग पर हमलावर रहता है. ऊना-हमीरपुर रेलवे लाइन को लेकर वह अक्सर सार्वजनिक मंच से बोलते हुए देखे गए हैं. 2019 के लोकसभा चुनावों में भी उन्होंने हजारों करोड़ रुपए का बजट इसके लिए स्वीकृत किए जाने की बात कही थी, लेकिन केंद्र सरकार के पिछले बजट में इस प्रोजेक्ट को महज जिंदा रखने के लिए ₹1000 का प्रावधान टोकन मनी के रूप में किया गया है. इसके अलावा उनके संसदीय क्षेत्र में ऊना, हमीरपुर और बिलासपुर में रेल लाइनों का विस्तार मुख्य मुद्दा रहा है. भानुपल्ली बिलासपुर रेल लाइन का कार्य इन दिनों चल रहा है. इन प्रोजेक्ट के कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए पिछले कुछ सालों से लगातार संबंधित जिला के अधिकारियों की बैठक से ले रहे हैं.

ये भी पढ़ें: राज्य कर एवं आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, पांवटा साहिब में शराब की फैक्टरी सील

अनुराग ठाकुर ने सांसद मोबाइल हेल्थ सेवा के रूप में अपने संसदीय क्षेत्र के तहत सभी 17 विधानसभा क्षेत्रों में एंबुलेंस सेवा को बेहतर ढंग से चलाया हुआ है, वहीं कोरोना काल में भी प्रदेश की मदद के लिए वह आगे आए हैं. ऊना, हमीरपुर व बिलासपुर में तीन आक्सीजन प्लांट की स्थापना के अलावा करीब 900 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के साथ 1400 बिस्तर के लिए ऑक्सीजन बैंक की स्थापना व अन्य हेल्थ उपकरण व सामग्री भेज कर वह प्रदेश की मदद कर चुके हैं. हिमाचल प्रदेश के 700 करोड़ व 1810 करोड़ के दो प्रमुख हाइडल प्रोजेक्टों धौलासिद्ध एवं लुहरी प्रोजेक्ट को मंजूरी प्रदान करवाने के लिए अनुराग ठाकुर ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.

आपको बता दें कि यह दोनों ही प्रोजेक्ट वरिष्ठ बीजेपी नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के ड्रीम प्रोजेक्ट हैं. प्रदेश में जलविद्युत शक्ति की अपार क्षमताओं को ध्यान में रखते हुए पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने बीजेपी सरकार में बड़े स्तर पर जल विद्युत परियोजनाएं प्रदेश में स्थापित करने का निर्णय लिया था, अनुराग ठाकुर का दोनों हाइडल प्रोजेक्टों को केंद्र से मंजूरी दिलाने में व्यक्तिगत प्रयास किये हैं. इसके अलावा हिमाचल में अन्य कई ऐसे प्रोजेक्ट हैं जो पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के कार्यकाल में शुरू किए गए थे इन प्रोजेक्ट को भी गति देने का केंद्र सरकार में महत्वपूर्ण मंत्रालय देख रहे अनुराग ठाकुर प्रयास करेंगे.

ये भी पढ़ें: 'लाहौल के सिस्सू में बनाया जाएगा ठोस कचरा निस्तारण केंद्र, घाटी में अब टूरिजम को मिलेगा बढ़ावा'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.