हमीरपुरः बस स्टैंड हमीरपुर में फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य के तहत शुक्रवार को स्टॉल लगाकर नए मतदाताओं का पंजीकरण किया गया. इसके साथ ही आम लोगों को जागरूक किया गया. एक जनवरी 2021 तक 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले युवा भी अपने नाम दर्ज करवा सकते हैं. 14 दिसंबर तक बस अड्डे पर हर दिन यह स्टॉल लगाया जाएगा और यहां पर मतदाता पहचान पत्र बनाए जाएंगे.
मतदाताओं को किया जा रहा जागरूक
कर्मचारी संतोष कुमार का कहना है कि निर्वाचन आयोग के निर्देशों पर यह कार्य किया जा रहा है. डीसी हमीरपुर की तरफ से यह निर्देश दिए गए हैं कि बस स्टैंड पर स्टॉल लगाकर लोगों को जागरूक किया जाए. उन्होंने कहा कि 14 दिसंबर तक यह स्टॉल बस स्टैंड में लगाया जाएगा और लोगों को जागरूक करने के साथ ही मतदाता पहचान पत्र भी बनाए जाएंगे. नया मतदाता पहचान पत्र बनाने के साथ ही मतदाता पहचान पत्र भी गलतियों में सुधार भी इस स्टॉल के माध्यम से किया जा रहा है.
यहां लगाए गए हैं स्टॉल
आपको बता दें कि जिला के पांचों विधानसभा क्षेत्रों हमीरपुर, सुजानपुर, नादौन, भोरंज और बड़सर के मुख्य बस अड्डे पर भी यह स्टॉल लगाए गए हैं. जिनमें नए मतदाताओं का पंजीकरण किया जा रहा है और आम लोगों को जागरूक किया जा रहा है.
ये भी पढे़ं- BJP विधायक के रिश्तेदार की गाड़ी का चालान करना पड़ा भारी! पुलिस कर्मी का तबादला
ये भी पढ़ें- जेपी नड्डा के काफिले पर हमला बंगाल के पतन का कारण बनेगा: बिंदल