हमीरपुरः जिला हमीरपुर की ग्राम पंचायत लंबलू का विभाजन कर अलग से डबरेडा पंचायत बनाने की मांग को लेकर क्षेत्र के लोगों ने डीसी हमीरपुर हरिकेश मीणा से शुक्रवार को मुलाकात की. ग्रामीणों ने लंबलू पंचायत का विभाजन कर अलग से डबरेडा पंचायत बनाने की मांग उठाई है.
ग्रामीणों का कहना है कि इस बाबत ग्राम पंचायत में प्रस्ताव भी पारित किया गया था, लेकिन कुछ लोगों ने बेवजह ही इसका विरोध कर दिया था. लोगों के विरोध और शिकायत की छानबीन के बाद इसे निराधार पाया गया था. क्षेत्रीय विकास मंच लंबलू के संयोजक करतार सिंह चौहान ने कहा कि पंचायत का एरिया बहुत बड़ा है और कुछ क्षेत्र 8 किलोमीटर से भी अधिक दूर है ऐसे में पंचायत का विभाजन किया जाना जरूरी है. इस मांग को लेकर डीसी हमीरपुर से मुलाकात की गई है.
क्षेत्रीय विकास मंच लंबलू के पदाधिकारियों का तर्क है कि इस पंचायत का एरिया काफी बड़ा है और नियमों के अनुसार भी आबादी भी ज्यादा है. यदि यहां पर पंचायत का गठन होता है तो सैकड़ों लोगों को इसका लाभ मिलेगा.
क्षेत्र में अधिकतर परिवार सेना से जुड़े हुए हैं. महिलाएं ही परिवार को संभाल रही हैं. ऐसे में यदि पंचायत का गठन होता है और 2 पंचायतें बनाई जाती हैं तो यहां पर लोगों को सहूलियत मिलेगी. विकास मंच ने प्रदेश सरकार से यहां पर एक नई पंचायत के गठन की मांग उठाई है.
ये भी पढ़ें- HRTC बस कंडक्टर ने दिव्यांग महिला से किया दुर्व्यवहार
ये भी पढ़ें- मंडियों में हाथों हाथ बिक रही सेब की नई किस्में, बागवान हो रहे मालामाल