हमीरपुर: राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर (Government College Hamirpur) में छात्राओं की मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में छात्राएं किसी बात को लेकर एक दूसरे पर लात और घूंसे बरसा रही हैं. हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि किस वजह से दोनों आपस में लड़ रही थी, लेकिन मौके पर मौजूद अन्य छात्राओं ने उन्हें अलग करवाया तब जाकर मामला शांत हुआ, लेकिन बाद में जब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो कॉलेज प्रबंधन ने भी इस पर संज्ञान लिया.
वहीं, दोनों छात्राओं को कॉलेज में प्रबंधन ने तलब किया. वायरल वीडियो (Viral Video) में छात्राओं की पुष्टि होने पर उन्हें कॉलेज के प्राचार्य अंजू बत्ता सहगल ने कार्यालय में बुलाया और इस दौरान छात्राओं ने माफी भी मांगी है और दोबारा ऐसी हरकत न करने की बात भी कही है.
राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर (Government College Hamirpur) की प्राचार्य अंजू बत्ता सहगल ने बताया कि मामला उनके ध्यान में है. दोनों छात्राओं को कार्यालय में बुलाया गया था. दोनों छात्राओं ने इस गलती के लिए माफी मांगी है और आगे से ऐसा न करने की बात भी कही है. उनका कहना है कि दोनों में कुछ गलतफहमी हो गई थी जिस वजह से यह लड़ाई हुई, लेकिन अब मामला सुलझा लिया गया है.
ये भी पढ़ें- बीजेपी को झटका! प्रदेश उपाध्यक्ष कृपाल परमार ने पद से दिया इस्तीफा