हमीरपुरः लंबलू पंचायत में मारपीट के मामले में पीड़ित दो युवकों ने डीसी हमीरपुर को शिकायत पत्र सौंपा है. युवकों का कहना है कि एक सप्ताह पहले उन्होंने सदर थाना हमीरपुर में मारपीट की शिकायत दर्ज करवाई थी, लेकिन पुलिस इस मामले में राजनीतिक दबाव में आकर कार्रवाई में देरी कर रही है. पीड़ित युवाओं का कहना है कि आरोपी राजनीतिक रसूख का इस्तेमाल कर मामले को दबा रहे हैं.
पीड़ित युवक शशि कुमार का कहना है कि वह लंबलू बाजार में दुकान चलाते हैं. एक सप्ताह पहले उनसे पंचायत के उपप्रधान और एक स्थानीय ठेकेदार ने मारपीट की, लेकिन इन दोनों के खिलाफ पुलिस राजनीतिक दबाव में आकर कार्रवाई नहीं कर रही है. डीसी हमीरपुर से मिलकर इस मामले में उन्होंने जल्द कार्रवाई की मांग उठाई ताकि उन्हें न्याय मिल सके.
आपको बता दें कि मारपीट की इस घटना को एक सप्ताह बीत चुका है, लेकिन पुलिस की तरफ से इस मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है. इसके चलते युवकों ने पुलिस पर राजनीतिक दबाव में कार्रवाई न करने के आरोप लगाए हैं. युवकों का कहना है कि आरोपी उपप्रधान और ठेकेदार की राजनीतिक पहुंच है. इस वजह से उन्हें संरक्षण दिया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि डीसी हमीरपुर को शिकायत सौंपी गई है, ताकि उन्हें मामले में न्याय मिल सके. डीसी हमीरपुर से मामले में हस्तक्षेप कर पुलिस को कार्रवाई के निर्देश देने की मांग की है. वहीं, डीसी हरिकेश मीणा ने इस मामले में निष्पक्ष कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
ये भी पढ़ें- कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने SP ऑफिस के बाहर किया प्रदर्शन, पुलिस मुर्दाबाद के लगे नारे
ये भी पढ़ें- मुंबई से चंडीगढ़ पहुंचीं कंगना, CRPF की सुरक्षा में जाएंगी मनाली