बड़सर/हमीरपुरः उपमंडल बड़सर की नगर पचांयत भोटा पीएचसी के डॉ. पकंज पठानिया के ट्रांसफर के विरोध मे व्यापार मंडल भोटा का एक प्रतिनिधिमंडल बड़सर के तहसीलदार ओपी शर्मा से मिला और अपनी मांग से जुड़ा एक ज्ञापन भी सौंपा. बता दें कि डॉ. पकंज पठानिया का तबदला स्वारधाट के लिए हो चुका है. पकंज पठानिया भोटा पीएचसी हॉस्पिटल कोरोना काल मे अपनी बेहतरीन सेवाए दी हैं.
प्रतिनिधिमंडल की अध्यक्षता कर रहे व्यापार मंडल के उप्रधान कमल दुग्गल व राकेश पटियाल ने कहा कि जबसे भोटा राधास्वामी अस्पताल को कोविड-19 सेंटर बनाया गया है. जबसे पीएचसी अस्पताल में मरीजों की संख्या में भी इजाफा हुआ है. भोटा पीएचसी में तीन डॉक्टर अपनी सेवाए दे रहे हैं, जिसमें दो महिला डॉक्टर और एक पुरुष डॉक्टर है. उन्होंने ट्रांसफर को रद्द करने की मांग की है.
भोटा पीएचसी के अन्तर्गत लगभग बारह से तेरह पचांयतें आती हैं और तीन नेशनल हाइवे आते हैं. भोटा स्थानिय लोगों में व्यापार मंडल के प्रधान सन्नी शर्मा, नगर पचांयत अध्यक्षा सर्वजीत कौर, पर्षाद शरण प्रसाद, पकंज वर्मा, भोटा शहरी इकाई के अध्यक्ष विनोद कतना, चन्द्रशेखर, राकेश पटियाल, आदि ने प्रशासन से अपील की है की डॉक्टर पकंज पठानिया को पीएचसी मे ही रहने स्थानीय लोगों में व्यापार मंडल के प्रधान सन्नी शर्मा, नगर पचांयत अध्यक्षा सर्वजीत कौर, पर्षाद शरण प्रसाद, पकंज वर्मा, भोटा शहरी इकाई के अध्यक्ष विनोद कतना, चन्द्रशेखर, राकेश पटियाल आदि ने प्रशासन से अपील की है.
ये भी पढ़ें- हिमाचल में हिम सुरक्षा अभियान के तहत 21.54 लाख लोगों की हुई स्वास्थ्य की जांच
ये भी पढ़ें- 14 दिसंबर को होगी हिमाचल कैबिनेट की बैठक, पंचायत चुनाव और कोरोना संक्रमण पर चर्चा संभव