ETV Bharat / city

NIT हमीरपुर के छात्र निशांत हाडा को 1.51 करोड़ का पैकेज, US की इस कंपनी ने दिया ऑफर - NIT Hamirpur student Nishant Hada

एनआईटी हमीरपुर के छात्र निशांत हाडा को यूएस बेस्ड कंपनी ब्लूमबर्ग ने 1.51 करोड़ के पैकेज का ऑफर दिया है. कंपनी ने हाडा को न्यूयॉर्क में मुख्यालय में शामिल होने का प्रस्ताव मिला है. एनआईटी हमीरपुर के निदेशक (Director of NIT Hamirpur) प्रो. ललित कुमार अवस्थी ने निशांत हाडा और उसके अभिभावकों को बधाई दी है.

NIT Hamirpur student Nishant Hada
एनआईटी हमीरपुर के छात्र निशांत हाडा
author img

By

Published : Sep 20, 2021, 7:37 PM IST

Updated : Sep 20, 2021, 9:17 PM IST

हमीरपुर: एनआईटी हमीरपुर के कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग विभाग (Department of Computer Science and Engineering of NIT Hamirpur) के दोहरी डिग्री (बीटेक और एम.टेक) कार्यक्रम के अंतिम वर्ष के छात्र निशांत हाडा ने एक पैकेज में प्लेसमेंट पाने के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. निशांत हाडा को यूएस बेस्ड कंपनी ब्लूमबर्ग (US based company Bloomberg) ने 1.51 करोड़ प्रति सालना को पैकेज देने का प्रस्ताव दिया है.

निशांत को संस्थान ने अपने शोध प्रबंध कार्य के साथ सेमेस्टर चलाने के दौरान इंटर्नशिप की अनुमति दी थी और यूएस आधारित कंपनी ब्लूमबर्ग ने निशांत के अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए उसे अपने न्यूयॉर्क में मुख्यालय में शामिल होने का प्रस्ताव दिया है. एनआईटी हमीरपुर के निदेशक (Director of NIT Hamirpur) प्रो. ललित अवस्थी ने निशांत हाडा और उनके माता-पिता को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी और कामना की कि वह अपने करियर में और अधिक ऊंचाई हासिल करें. उन्होंने कहा कि निशांत ने वास्तव में एक नई आशा दी है और संस्थान के अन्य छात्रों के लिए प्रेरणा स्रोत रहे हैं.

वीडियो.

एनआईटी हमीरपुर के निदेशक प्रो. ललित अवस्थी ने बताया कि संस्थान द्वारा शुरू की गई नई पहल के तहत निशांत को निबंध कार्य के साथ इंटर्नशिप की अनुमति दी गई थी. उन्होंने कहा कि संस्थान के लिए हर्ष की बात है कि उनके छात्र को यूएस बेस्ड कंपनी ब्लूमबर्ग से 1.51 करोड़ प्रति सालना को पैकेज देने का प्रस्ताव दिया है. उन्होंने कहा कि एनआईटी संस्थान की प्लेसमेंट पैकेज में यह आजतक का सबसे बड़ा पैकेज है.

ये भी पढ़ें: माउंटेनरिंग सब सेंटर जिस्पा के दल ने हाई एल्टीट्यूड कुगती पास को पार कर बनाया रिकॉर्ड

ललित अवस्थी ने बताया कि संस्थान का प्लेसमेंट सेल बेहतरीन काम कर रहा है. उन्होंने बताया कि संस्थान नई शिक्षा नीति के तहत, छात्रों को निबंध कार्य के साथ इंटर्नशिप की अनुमति है और भविष्य में संस्थान छात्रों को उद्योग में एक सेमेस्टर इंटर्नशिप के लिए अनुमति देने की योजना बना रहा है. बशर्ते वे कुछ वजीफा हासिल करने की स्थिति में हों. ललित अवस्थी ने कहा कि मौजूदा शिक्षा नीति में कई बदलावों और एक अनुकूल शैक्षणिक वातावरण को फिर से स्थापित करने से संस्थान में कई सकारात्मक बदलाव होने की संभावना है और बड़े पैमाने पर छात्र लाभान्वित होंगे.


एनआईटी हमीरपुर के निदेशक ने कहा कि कोविड के कारण विश्व में रोजगार पर असर पड़ है, लेकिन अब जब इसमें कमी हुई तो इस साल संस्थान में प्लेसमेंट को लेकर और अच्छे परिणाम सामने आएंगे. उन्होंने कहा कि कोविड के बावजूद गत वर्ष भी संस्थान ने अन्य संस्थानों के मुकाबले बेहतरीन प्लेसमेंट रिकॉर्ड बरकरार रखा है.

ये भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर कैप्टन के सपोर्ट में विक्रमादित्य की पोस्ट, कहा- पंजाब आपके योगदान को हमेशा याद रखेगा

हमीरपुर: एनआईटी हमीरपुर के कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग विभाग (Department of Computer Science and Engineering of NIT Hamirpur) के दोहरी डिग्री (बीटेक और एम.टेक) कार्यक्रम के अंतिम वर्ष के छात्र निशांत हाडा ने एक पैकेज में प्लेसमेंट पाने के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. निशांत हाडा को यूएस बेस्ड कंपनी ब्लूमबर्ग (US based company Bloomberg) ने 1.51 करोड़ प्रति सालना को पैकेज देने का प्रस्ताव दिया है.

निशांत को संस्थान ने अपने शोध प्रबंध कार्य के साथ सेमेस्टर चलाने के दौरान इंटर्नशिप की अनुमति दी थी और यूएस आधारित कंपनी ब्लूमबर्ग ने निशांत के अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए उसे अपने न्यूयॉर्क में मुख्यालय में शामिल होने का प्रस्ताव दिया है. एनआईटी हमीरपुर के निदेशक (Director of NIT Hamirpur) प्रो. ललित अवस्थी ने निशांत हाडा और उनके माता-पिता को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी और कामना की कि वह अपने करियर में और अधिक ऊंचाई हासिल करें. उन्होंने कहा कि निशांत ने वास्तव में एक नई आशा दी है और संस्थान के अन्य छात्रों के लिए प्रेरणा स्रोत रहे हैं.

वीडियो.

एनआईटी हमीरपुर के निदेशक प्रो. ललित अवस्थी ने बताया कि संस्थान द्वारा शुरू की गई नई पहल के तहत निशांत को निबंध कार्य के साथ इंटर्नशिप की अनुमति दी गई थी. उन्होंने कहा कि संस्थान के लिए हर्ष की बात है कि उनके छात्र को यूएस बेस्ड कंपनी ब्लूमबर्ग से 1.51 करोड़ प्रति सालना को पैकेज देने का प्रस्ताव दिया है. उन्होंने कहा कि एनआईटी संस्थान की प्लेसमेंट पैकेज में यह आजतक का सबसे बड़ा पैकेज है.

ये भी पढ़ें: माउंटेनरिंग सब सेंटर जिस्पा के दल ने हाई एल्टीट्यूड कुगती पास को पार कर बनाया रिकॉर्ड

ललित अवस्थी ने बताया कि संस्थान का प्लेसमेंट सेल बेहतरीन काम कर रहा है. उन्होंने बताया कि संस्थान नई शिक्षा नीति के तहत, छात्रों को निबंध कार्य के साथ इंटर्नशिप की अनुमति है और भविष्य में संस्थान छात्रों को उद्योग में एक सेमेस्टर इंटर्नशिप के लिए अनुमति देने की योजना बना रहा है. बशर्ते वे कुछ वजीफा हासिल करने की स्थिति में हों. ललित अवस्थी ने कहा कि मौजूदा शिक्षा नीति में कई बदलावों और एक अनुकूल शैक्षणिक वातावरण को फिर से स्थापित करने से संस्थान में कई सकारात्मक बदलाव होने की संभावना है और बड़े पैमाने पर छात्र लाभान्वित होंगे.


एनआईटी हमीरपुर के निदेशक ने कहा कि कोविड के कारण विश्व में रोजगार पर असर पड़ है, लेकिन अब जब इसमें कमी हुई तो इस साल संस्थान में प्लेसमेंट को लेकर और अच्छे परिणाम सामने आएंगे. उन्होंने कहा कि कोविड के बावजूद गत वर्ष भी संस्थान ने अन्य संस्थानों के मुकाबले बेहतरीन प्लेसमेंट रिकॉर्ड बरकरार रखा है.

ये भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर कैप्टन के सपोर्ट में विक्रमादित्य की पोस्ट, कहा- पंजाब आपके योगदान को हमेशा याद रखेगा

Last Updated : Sep 20, 2021, 9:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.