हमीरपुर: आग से बुरी तरह झुलसी ग्राम पंचायत पाहलू के छेक गांव की महिला की मौत पर बुधवार को हंगामा हो गया है. यह हंगामा उस वक्त हुआ जब महिला के शव को छेक गांव में लाया गया. यहां पर मायके पक्ष के लोग पहुंच गए और ससुराल पक्ष वाले लोगों के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी. आक्रोशित भीड़ यह चाह रही थी कि आरोपियों को उनके हवाले किया जाए. मौके पर तनाव पूर्ण माहौल को बढ़ता देख एसडीएम बड़सर शशि पाल (SDM Barsar Shashi Pal) और डीएसपी शेर सिंह मौके पर पहुंच गए हैं.
जानकारी के अनुसार आक्रोशित भीड़ इस बात पर अड़ गई थी कि ससुराल पक्ष के आरोपियों को उनके हवाले किया जाए नहीं तो वह उनके आंगन में ही महिला का अंतिम संस्कार कर देंगे. वहीं, पुलिस का दावा है कि अब स्थिति नियंत्रण में है. नियमानुसार मामले में कार्रवाई की जा रही है. पुलिस बल भी मौके पर तैनात है और स्थिति पर काबू पाने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है, हालांकि मायके पक्ष की अधिकतर महिलाएं लगातार नारेबाजी कर रही हैं.
ये भी पढ़ें: तेंदुए के खतरे को देखते हुए हॉटस्पॉट चिन्हित करने के निर्देश, विभिन्न विभागों की संयुक्त कमेटी होगी गठित
बता दें कि दिवाली के दिन इस गांव का एक दंपति आग से झुलस गया था. सैल्फ पर रखा पेट्रोल का कैन दीयों पर गिरने से दंपति के कपड़ों में आग लग गई थी, जिसके बाद मंगलवार को उपचार के दौरान महिला ने पीजीआई में दम तोड़ दिया. इस मामले में सोशल मीडिया पर एक ऑडियो व वीडियो भी वायरल हो रहा है. हालांकि इसकी सत्यता पर संशय बना हुआ है. मृतका के पुलिस को दिए बयान व ऑडियो/वीडियो में हो रही बातों में काफी अंतर है. वहीं, अब मायके वालों की तरफ से ससुराल वालों पर महिला को जलाने के आरोप लगाए जा रहे हैं और पुलिस से इस मामले में कड़ी कार्यरवाई करते हुए ससुराल पक्ष वाले लोगों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की है.
वहीं, डीएसपी बड़सर शेर सिंह (DSP Barsar Sher Singh) ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि पुलिस की टीम मौके पर है. भीड़ को शांत कर लिया गया है. स्थिति अब पूरी तरह से नियंत्रण में है. फिलहाल मामले में निष्पक्ष कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें: विशेष समुदाय की युवती के सोशल मीडिया अकाउंट से देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी, FIR दर्ज