ETV Bharat / city

पार्टी कार्यकर्ता सरकार की उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचाएंः अनुराग ठाकुर - एग्रीकल्चर इन्फ्रास्ट्रक्चर फंड

प्रदेश भाजपा की सेमी वर्चुअल प्रदेश कार्यसमिति में अनुराग ठाकुर ने कहा कि मोदी सरकार की उपलब्धियों की एक लंबी सूची है. पार्टी के सभी कार्यकर्ता केंद्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियों और योजनाओं को जन जन तक पहुंचाना चाहिए.

Union MoS Anurag Thakur
Union MoS Anurag Thakur
author img

By

Published : Aug 25, 2020, 8:30 PM IST

हमीरपुरः केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने मंगलवार को हिमाचल भाजपा की सेमी वर्चुअल प्रदेश कार्यसमिति बैठक को सम्बोधित किया. इस दौरान अनुराग ठाकुर ने कहा कि पार्टी के सभी कार्यकर्ता केंद्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियों और योजनाओं को जन जन तक पहुंचाएं.

बैठक को सम्बोधित करते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि मोदी सरकार की उपलब्धियों की एक लंबी सूची है. 7 करोड़ गरीब परिवारों को मुफ्त गैस सिलेंडर दिए गए हैं. 80 करोड़ से ज्यादा लोगों को मुफ्त अन्न की व्यवस्था की गई. बैंक खातों में करीब-करीब 90 हजार करोड़ रुपए सीधे ट्रांसफर किए गए.

वीडियो.

अनुराग ठाकुर ने कहा कि गांव में रहने वाले लोगों को अपने गांव में ही रोजगार देने के लिए गरीब कल्याण रोजगार अभियान भी शुरू किया गया है. कोरोना संकट काल में जहां विश्व भर के अन्य देशों में कोरोना महामारी से मृत्यु दर साढ़े चार प्रतिशत है तो भारत में यह 0.30 प्रतिशत प्रतिशत है.

अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री ने नए आत्मनिर्भर भारत को बनाने की राह पर कदम बढ़ाएं हैं. जिसमें आत्मनिर्भर कृषि से आत्मनिर्भर किसान बनेगा. देश के किसानों को आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर देने के लिए एक लाख करोड़ रुपए का ‘एग्रीकल्चर इन्फ्रास्ट्रक्चर फंड’ बनाया गया है.

केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री ने कहा कि नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन की शुरुआत की गई है जो भारत के हेल्थ सेक्टर में नई क्रांति लेकर आएगा. आपके हर टेस्ट और हर बीमारी के साथ ही स्वास्थ्य रिपोर्ट्स की जानकारी एक हेल्थ आईडी में शामिल होगी.

ये भी पढ़ें- चार्ली पैंग के दो 'जासूस' पूछताछ के लिए तलब, दलाई लामा की कर रहे थे मुखबिरी

ये भी पढ़ें- लॉन्ड्री व्यवसाय पर कोरोना की मार, अनलॉक में भी धंधा 'लॉक'

हमीरपुरः केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने मंगलवार को हिमाचल भाजपा की सेमी वर्चुअल प्रदेश कार्यसमिति बैठक को सम्बोधित किया. इस दौरान अनुराग ठाकुर ने कहा कि पार्टी के सभी कार्यकर्ता केंद्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियों और योजनाओं को जन जन तक पहुंचाएं.

बैठक को सम्बोधित करते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि मोदी सरकार की उपलब्धियों की एक लंबी सूची है. 7 करोड़ गरीब परिवारों को मुफ्त गैस सिलेंडर दिए गए हैं. 80 करोड़ से ज्यादा लोगों को मुफ्त अन्न की व्यवस्था की गई. बैंक खातों में करीब-करीब 90 हजार करोड़ रुपए सीधे ट्रांसफर किए गए.

वीडियो.

अनुराग ठाकुर ने कहा कि गांव में रहने वाले लोगों को अपने गांव में ही रोजगार देने के लिए गरीब कल्याण रोजगार अभियान भी शुरू किया गया है. कोरोना संकट काल में जहां विश्व भर के अन्य देशों में कोरोना महामारी से मृत्यु दर साढ़े चार प्रतिशत है तो भारत में यह 0.30 प्रतिशत प्रतिशत है.

अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री ने नए आत्मनिर्भर भारत को बनाने की राह पर कदम बढ़ाएं हैं. जिसमें आत्मनिर्भर कृषि से आत्मनिर्भर किसान बनेगा. देश के किसानों को आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर देने के लिए एक लाख करोड़ रुपए का ‘एग्रीकल्चर इन्फ्रास्ट्रक्चर फंड’ बनाया गया है.

केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री ने कहा कि नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन की शुरुआत की गई है जो भारत के हेल्थ सेक्टर में नई क्रांति लेकर आएगा. आपके हर टेस्ट और हर बीमारी के साथ ही स्वास्थ्य रिपोर्ट्स की जानकारी एक हेल्थ आईडी में शामिल होगी.

ये भी पढ़ें- चार्ली पैंग के दो 'जासूस' पूछताछ के लिए तलब, दलाई लामा की कर रहे थे मुखबिरी

ये भी पढ़ें- लॉन्ड्री व्यवसाय पर कोरोना की मार, अनलॉक में भी धंधा 'लॉक'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.