हमीरपुर: केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने हिमाचल दौरे के दौरान बुधवार को सुजानपुर में प्रदेश में हाल ही में हुए नगर निगम चुनाव पर प्रतिक्रिया दी है. अनुराग ठाकुर ने एक सवाल के जबाव में कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने मंडी और धर्मशाला में मेयर और डिप्टी मेयर बनाए हैं. पार्टी ने बेहतर प्रदर्शन किया है.
अनुराग ठाकुर ने कहा कि निश्चित तौर पर कुछ कमियां बाकी दो जगहों पर रही हैं. इन कमियों पर विचार किया जाएगा और भविष्य में और अधिक मेहनत की जाएगी. केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर अपने हिमाचल दौरे के दौरान बुधवार को मीडिया कर्मियों से रूबरू हो रहे थे. इस दौरान उन्होंने यह प्रतिक्रिया दी है.
15 अप्रैल को भोरंज विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे अनुराग ठाकुर
गौरतलब है कि हाल में हिमाचल प्रदेश के चार नगर निगमों में चुनाव हुए हैं. दो नगर निगम मंडी और धर्मशाला में पार्टी ने परचम लहरा दिया है, लेकिन पालमपुर और सोलन में पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ा है. अनुराग ठाकुर धर्मशाला नगर निगम में प्रचार करने के लिए पहुंचे थे, लेकिन धर्मशाला में नतीजों के लिहाज से भाजपा बहुमत का आंकड़ा पार नहीं कर पाई थी. हालांकि बाद में मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव में भाजपा ने ही बाजी मारी है. केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर 15 अप्रैल को भी हमीरपुर जिला के भोरंज विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे.
ये भी पढ़ें: सुजानपुर में अनुराग ठाकुर ने पक्की दुकानों का किया लोकार्पण, कहा- लोगों के लिए प्रतिबद्ध है सरकार