हमीरपुर : जिला में चिरलंबित धौलासिद्ध हाइड्रो प्रोजेक्ट का कार्य वर्ष 2021 में जमीनी स्तर पर शुरू कर दिया जाएगा. 3 व 4 महीने में इसके टेंडर लगा दिए जाएंगे. इसकी जानकारी केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने वीरवार को हमीरपुर दौरे के दौरान दी.
इस दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने इस प्रोजेक्ट के लिए करोड़ों रुपए स्वीकृत किए हैं. जल्द ही इसके टेंडर लगाकर अन्य औपचारिकताएं भी पूरी की जाएंगी. इसके अलावा उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि धर्मशाला-शिमला फोरलेन ना भी बने तब भी बिलासपुर हमीरपुर हाईवे के तर्ज पर इसे चौड़ा किया जाएगा.
अनुराग ठाकुर ने कहा कि हमीरपुर जिला के लिए यह बहुत बड़ा प्रोजेक्ट है. बिलासपुर से हमीरपुर तक सड़क को चौड़ा करने के लिए करीब 300 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं. उस तर्ज पर आगे भी कार्य किया जाएगा.
इसके अलावा केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कृषि विधेयक को लेकर भी केंद्र सरकार के पक्ष को मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि किसानों के हित में प्रदेश सरकार सराहनीय कार्य कर रही है.
उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार में अनाज की ज्यादा खरीद की गई है और किसानों को मूल्य भी अधिक मिला है. स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट भी किसानों के हित में मोदी सरकार ने हीं लागू की है, जिससे प्रदेश और देश के किसानों को लाभ मिला है.