हमीरपुर: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर अपने हिमाचल दौरे के दौरान आम आदमी पार्टी के नेताओं पर हमलावर देख रहे हैं. हमीरपुर में मीडिया कर्मियों से रूबरू होते हुए उन्होंने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तीखा जुबानी हमला बोला है. केजरीवाल के साथ ही दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के उस दावे पर भी केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने पलटवार किया है. जिसमें मनीष सिसोदिया ने यह दावा किया था कि उन्हें भाजपा में आने का ऑफर दिया जा रहा है. एक दिवसीय प्रवास पर हमीरपुर में रहे. जहां पर उन्होंने हमीरपुर के सर्किट हाउस में लोगों की जन समस्याओं को सुना.
इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के (Anurag Thakur on Arvind Kejriwal) दौरान कहा कि हिमाचल में विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं. नए चेहरों के मुद्दे को लेकर कहा कि पार्टी हाईकमान ही इसके बारे में निर्णय देती है. वहीं, अनुराग ठाकुर ने आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने झूठ बोलने का रिकॉर्ड बनाया है तो मुख्यमंत्री केजरीवाल शराब मुद्दे को लेकर चुप्पी साधे हुए हैं.
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शराब घोटाले को लेकर पूरी तरह से चुप्पी साधे हुए हैं. उन्होंने कहा कि शराब मुद्दे पर मनीष सिसोदिया मुख्य आरोपी हैं, लेकिन अरविंद केजरीवाल शराब घोटाले में मनीष सिसोदिया (Anurag Thakur on Manish Sisodia) को बचाने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पूर्व में केजरीवाल स्वास्थ्य मंत्री को भी क्लीन चिट देते थे, लेकिन आज वह सलाखों के पीछे हैं.
वहीं, अनुराग ठाकुर ने कहा कि केजरीवाल को अपने भ्रष्ट (Anurag Thakur on Aam Aadmi Party) मंत्रियों से इस्तीफा ले लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि बिना विभाग के मुख्यमंत्री अपने मंत्रियों को निपटाने का काम कर रहे हैं. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने मनीष सिसोदिया के दिए बयान पर पलटवार करते हुए कहा आम आदमी के नेता झूठ बोलने में रिकॉर्ड बना रहे हैं. उन्होंने कहा कि शराब कांड में गिरने के बाद अब मनीष सिसोदिया एक के बाद दूसरा झूठ बोल रहे हैं . लेकिन असली मुद्दे पर बात करने से गुरेज करते हैं.
वहीं, राहुल गांधी के गुजरात में ड्रग्स के ट्वीट पर पलटवार (Union Minister Anurag Thakur in Hamirpur) करते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा केंद्र सरकार ने ड्रग्स माफिया के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई है, लेकिन कई राज्य ऐसे हैं जहां पर कार्रवाई करना आवश्यक है परंतु आज तक वहां पर कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश में मिशन रिपीट का दावा किया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी हिमाचल में विकास और सुशासन के मुद्दे पर चुनाव लड़ेगी. वहीं, उन्होंने प्रत्याशियों के नए चेहरे पर कहा कि पार्टी हाईकमान ही टिकट तय करेगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश से नाम हाईकमान के पास जाते हैं उसके बाद हाईकमान ही निर्णय लेगा.
ये भी पढ़ें- Road Accident in Kullu दलाश में खाई में गिरा सेब से लदा टेंपो, 2 लोग गंभीर रूप से घायल