भोरंज/हमीरपुर: उपमंडल के तहत आने वाले राजकीय माध्यमिक पाठशाला खतरवाड़ में शिक्षा विभाग के आदेशानुसार छठी से आठवीं कक्षा के बच्चों को नई वर्दियां बांटी गई. इस दौरान वर्दी लेने के लिये बच्चों के अभिभावक व स्कूली बच्चे पहुंचे. इस दौरान कोरोना महामारी से बचने के लिये मुंह पर मॉस्क लगाने, शारीरिक दूरी के नियम को कड़ाई से पालन किया गया.
इस अवसर पर अभिभावकों से हर घर पाठशाला के तहत दी जा रही ऑनलाइन शिक्षा व होमवर्क के बारे में फीड़बैक ली गई. साथ ही बच्चों का सहयोग करने की अपील की गई. बच्चों की ओर से अपनी होमवर्क की कापियों का भी मूल्यांकन करवाया. इस दौरान स्कूल के टीजीटी आर्टस पवन रांगड़ा ने कहा कि सर्दी के मौसम में कोरोना महामारी के बढ़ने का खतरा बना हुआ है.
ऐसे में बच्चों को सुरक्षित व स्वस्थ रखने के लिये मुंह पर मॉस्क लगाने के लिये प्रेरित करें. उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग ने बच्चों की क्विज प्रतियोगिता के लिये शत प्रतिशत सहभागिता की है. इसके लिये शिक्षक व अभिभावक मदद करके गुणात्मक शिक्षा को बढ़ावा दे सकते हैं. अभिभावकों ने बच्चां को निषुल्क वर्दियां देने की सरकार व शिक्षा विभाग की सराहना की.
ये भी पढ़ेंः भारतीय मजदूर संघ ने श्रम कानूनों के विरोध में केंद्र सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, PM को भेजा ज्ञापन